पूर्वोत्तर राज्य असम के गुवाहाटी में एक 12 साल की बच्ची के साथ पांच नाबालिग लड़कों ने गैंगरेप किया है. लड़कों ने वारदात को रविवार की रात बच्ची के घर के पास ही अंजाम दिया. उस वक्त उसकी मां अपने काम पर गई थी. यह घटना हाथीगांव इलाके की है.
इन लड़कों की उम्र 12 से 16 साल के बीच है. ये लड़के उस बच्ची के दोस्त हैं और साथ खेला करते थे. बच्ची की मां के द्वारा बशिष्ठ पुलिस स्टेशन में लिखाई गई रपट के मुताबिक लड़कों ने बच्ची को खेलने के बहाने घर से बाहर बुलाया और घटना को अंजाम दिया.
जब बच्ची की मां काम से लौटी तो उसने (बच्ची ने) आपबीती बताई. मां उसे तुरंत लेकर पुलिस के पास पहुंची और एफआईआर दर्ज करवाया.
पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर उन्हें जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया. उधर बच्ची का भी मेडिकल टेस्ट करवाया गया. फिलहाल मामले की तफ्तीश चल रही है और बच्ची को राज्य बाल संरक्षण गृह में रखा गया है.