Udaipur Murder: राजस्थान के उदयपुर में इस वक्त टेलर कन्हैया लाल की हत्या पर देश दहला हुआ है. माहौल गर्माया हुआ है. अब तक जो कहानी सामने आ रही है, वो यही है कि ये हत्या पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ़ टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर की गई है. जिन हत्यारों ने कन्हैया लाल का सिर कलम कर दिया, वे अपना वीडियो बनाकर कहते हैं कि उन्होंने ही कन्हैया को मारा है. वे अपना नाम मुहम्मद रियाज़ औऱ गौस मुहम्मद बताते हैं. ये दोनों ही उदयपुर के रहने वाले हैं. हत्यारों ने पीएम मोदी को भी धमकी दी है. आइए देखते हैं, इस खौफनाक हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी.
Two men beheaded Kanhaiya Lal, a Hindu shopkeeper, inside his shop in Udaipur. They then released a video of the act and another owning up the crime, brandishing machetes used and vow to kill Prime Minister Modi. The accused later recorded a video admitting to killing the man.