scorecardresearch
 

राजस्थान चुनाव: मेड़ता में कायम रहेगा सुखराम नेतडिया का जलवा?

राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीट हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इनमें से 163 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस महज 21 विधानसभा सीट ही जीत पाई थी.

Advertisement
X
राजस्थान चुनाव 2018
राजस्थान चुनाव 2018

राजस्थान की राजनीति में जाट समुदाय का खासा प्रभाव माना जाता है. सूबे की सियासत में बड़ी भागीदारी रखने वाला जाट समुदाय नागौर समेत दूसरे जिलों की करीब 50 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर निर्णायक की भूमिका अदा करता है. इस बार नागौर के जाट नेता हनुमान बेनीवाल बीजेपी के खिलाफ जाकर समुदाय को एकसाथ लाकर चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं.

नागौर जिले का सियासी समीकरण

यह जिला जाट राजनीति का केंद्र माना जाता है. बलदेव राम मिर्धा परिवार के दो सदस्य रामनिवास मिर्धा और नाथूराम मिर्धा के समय जाट राजनीति शिखर पर पहुंची. इन्हीं के चलते नागौर जाट राजनीति का सियासी केंद्र बना. मिर्धा परिवार की राजनीतिक हनक का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आपातकाल के बाद जब कांग्रेस का उत्तर भारत से सफाया हो गया, तब विधानसभा चुनाव में मारवाड़ की 42 सीटों में से कांग्रेस ने 26 सीटें जीत लीं.

Advertisement

अब यहां के जाट नेता हनुमान बेनीवाल बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. वे जाट बाहुल्य इलाकों में जाकर जनसभाएं कर रहे हैं और सभी जाटों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं.

जिले में कुल 10 विधानसभा सीट हैं, जिनमें से 8 सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 2 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. पिछले चुनाव में इनमें से बीजेपी ने 5, कांग्रेस ने 4 और एक सीट निर्दलीय ने जीती थी.  

मेड़ता सीट

सुखराम नेतडिया यहां के बड़े नेता हैं और लगातार दो बार से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत रहे हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस लक्ष्मण राम को तीस हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हराया था.

2013 चुनाव का रिजल्ट

सुखराम नेतडिया (बीजेपी)- 78,069 (54%)

लक्ष्मण राम (कांग्रेस)- 42,520 (29%)

2008 चुनाव का रिजल्ट

सुखराम नेतडिया (बीजेपी)- 58,476 (52%)

पंचराम इंदावर (कांग्रेस)- 34,436 (31%)

Advertisement
Advertisement