scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Congress के अध्यक्ष बने Sidhu, मंदिर और गुरुद्वारे पहुंच लिया आशीर्वाद

Punjab Congress के अध्यक्ष बने Sidhu, मंदिर और गुरुद्वारे पहुंच लिया आशीर्वाद

पंजाब में कांग्रेस की अंदरुनी कलह का फिलहाल द एंड हो गया है. पंजाब में सियासी संग्राम के बीच आखिरकार नवजोत सिंह सिद्धू ने बाजी मार ली है. दिल्ली से कांग्रेस हाईकमान ने फैसला जारी करके नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया है. इसके साथ ही चार कार्यकारी अध्यक्षों के नाम का भी ऐलान हुआ है. सिद्धू के सिर सजे इस ताज को लेकर समर्थकों में जश्न का माहौल है. कल रात ऐलान होने के बाद सिद्धू घर जाने से पहले भगवान के दर पर पहुंचे. उन्होंने पटियाला में श्री दुखनिवारण गुरुद्वारे में मत्था टेका तो वहीं मां काली के मंदिर पहुंचकर समर्थकों के साथ आशीर्वाद भी लिया. देखिए ये Video.

Navjot Singh Sidhu was appointed as the president of Punjab Congress on Sunday. Congress also announced the appointment of four working presidents, Sangat Singh Gilzian, Sukhwinder Singh Danny, Pawan Goel, and Kuljit Singh Nagra. Soon after the appointment, Sidhu offered prayers at Gurudwara Shri Dukhniwaran Sahib.

Advertisement
Advertisement