पंजाब पुलिस ने देर अमृतपाल की गिरफ्तारी की है. आपको बता दें पुलिस को 36 दिन से अमृतपाल की तलाश थी. वो अजनाला कांड में फरार था. अमृतपाल ने गुरुद्वारे में सरेंडर किया है. बता दें कि अमृतपाल ने सफेद कपड़ों में सरेंडर करके इसे धार्मिक रंग देने की कोशिश की है.
Punjab Police has arrested Amritpal. Let us tell you that the police was looking for Amritpal for 36 days. He was absconding in the Ajnala case. Amritpal has surrendered in the Gurudwara.