scorecardresearch
 

लुधियाना में 21 किलो अफीम के साथ एक गिरफ्तार

लुधियाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे करीब 21 किलो अफीम बरामद की है. पुलिस के मुताबिक इस 21 किलो अफीम की बाजार में कीमत करीब 21 लाख रुपये है.

Advertisement
X

लुधियाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे करीब 21 किलो अफीम बरामद की है. पुलिस के मुताबिक इस 21 किलो अफीम की बाजार में कीमत करीब 21 लाख रुपये है.

पुलिस ने आरोपी को एक नाकेबंदी के दौरान उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो अपनी कार में इस नशे की खेप को लेकर लुधियाना के चीमा चौक इलाके से गुजर रहा था. शक के आधार पर जब पुलिस ने गाड़ी की तालाशी ली तो गाड़ी की डिक्की में तीन डिब्बे दिखे और जब उन्हें चेक किया गया तो भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई.

आरोपी ने पुलिस जांच में बताया कि अफीम की इतनी बड़ी खेप मध्य प्रदेश के मन्सोर इलाके से लेकर आया था. पुलिस अब आरोपी से और पूछ-ताछ कर रही है कि नशे की इतनी बड़ी खेप की सप्लाई वो कहां- कहां देने वाला था.

लुधियाना पुलिस अफीम की इस खेप को अब तक की अपनी सबसे बड़ी रिकवरी मान रही है.

Advertisement
Advertisement