कनाडा के ओटावा शहर में रहकर पढ़ाई कर रही पंजाब के डेराबस्सी की 21 साल की वंशिका हाल में लापता हो गई थी. अब इसके दो दिन बाद उसके कॉलेज के पास एक बीच के नजदीक उसका शव मिला है. पुलिस ने बॉडी अपने कब्जे में ले ली है. वंशिका की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत को लेकर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है लेकिन अभी तक मौत का कारण पता नहीं चला है.
दो सप्ताह पहले ही लगी थी वंशिका की जॉब
जानकारी मुताबिक पंजाब में डेराबस्सी के आप कार्यकर्ता दविंदर सैनी की बेटी वंशिका परिवार में अपने भाई से बड़ी थी. वह यहां से 12वीं नॉन मेडिकल करके करीब 2 साल पहले कनाडा गई थी. यहां 2 साल मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर दो सप्ताह पहले ही उसकी जॉब भी लग गई थी.
25 अप्रैल को बेटी से हुई आखिरी बात
उनके पिता दविंदर सैनी के अनुसार 25 अप्रैल को उनकी बेटी के साथ आखिरी बात हुई थी. बातचीत में वह सामान्य थी परंतु अगले दिन उसकी रूम पार्टनर का फोन आया कि वंशिका कमरे में वापस नहीं लौटी है और उसका सेल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है और फिर पुलिस स्टेशन में लापता की शिकायत कराई गई.दो दिन बाद वंशिका का शव कॉलेज के समीप एक बीच के पास मिला. वंशिका शुक्रवार रात करीब नौ बजे बस पकड़ कर कॉलेज के लिए निकली थी और उसी रात उसका फोन स्विच ऑफ हो गया.