वर्दी का रुतबा, पंजाबी गानों पर इंस्टा रील्स और लग्जरी गाड़ियों का शौक... लेकिन पंजाब की इंस्टा क्वीन की अब जो बातें सामने आई हैं, वो बेहद चौंका देने वाली हैं. पंजाब की महिला कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर सोशल मीडिया पर ‘इंस्टा क्वीन’ के नाम से मशहूर थी, अब उस पर ड्रग्स तस्करी का आरोप लगा है. बठिंडा पुलिस ने अमनदीप को 17 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है. अमनदीप के पास लग्जरी गाड़ियां और करोड़ों की प्रॉपर्टी की जानकारी ने भी जांच एजेंसियों को चौंका दिया है.
दरअसल, बठिंडा के बादल फ्लाईओवर के पास एक गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और पुलिस की टीम ने काले रंग की Thar को रुकने का इशारा किया. जैसे ही गाड़ी रुकी, उसमें से एक युवती बाहर निकली और भागने लगी. पुलिस टीम के साथ मौजूद लेडी कॉन्स्टेबल और अन्य जवानों ने तुरंत उसे धर दबोचा. जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो गियर के पास बने एक बॉक्स में एक पॉलीथिन मिली, जिसमें से हेरोइन बरामद हुई, जिसका वजन 17.71 ग्राम निकला.
यहां देखें Video
पूछताछ के दौरान महिला की पहचान अमनदीप कौर के रूप में हुई, जो चक्क फतेह सिंह वाला की रहने वाली थी. जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि अमनदीप पंजाब पुलिस की सीनियर कॉन्स्टेबल है, जो फिलहाल बठिंडा पुलिस लाइन में अटैच थी और मूल रूप से मानसा जिले में तैनात थी.
बठिंडा के डीएसपी (सिटी-1) हरबंस सिंह ने बताया कि अमनदीप लंबे समय से तस्करी में लिप्त थी और फिरोजपुर से हेरोइन मंगवाकर अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करती थी. खास बात यह रही कि अमनदीप ने अपनी थार पर पंजाब पुलिस का स्टिकर चिपका रखा था, ताकि कोई नाका उसे रोके ना और तलाशी न ले सके.
यह भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश सीमा पर 7 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, एक बांग्लादेशी तस्कर गिरफ्तार
बाद में सामने आया कि अमनदीप कौर के पास एक नहीं, बल्कि थार, ऑडी, दो इनोवा, एक बुलेट और दो करोड़ की कोठी के अलावा एक और लाखों का प्लॉट भी है. वर्दी में रहते हुए उसके पास इतनी संपत्ति कहां से आई- अब इसकी भी गहन जांच शुरू हो गई है.
यहां देखें Video
घटना को लेकर आईजी ने क्या कहा?
आईजी हेडक्वार्टर डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के सख्त निर्देश हैं कि नशा तस्करी में शामिल किसी भी मुलाजिम को बख्शा नहीं जाएगा. जैसे ही मामला सामने आया, अमनदीप को आर्टिकल 311 के तहत तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया.
आईजी ने कहा कि इस मामले की जांच एसएसपी बठिंडा को सौंपी गई है, और अमनदीप द्वारा अर्जित संपत्तियों की भी जांच की जाएगी. यदि साबित हुआ कि ये संपत्तियां नशे के कारोबार से अर्जित की गई हैं, तो उन्हें जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.
अमनदीप कौर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी. इंस्टाग्राम पर वर्दी में उसकी तस्वीरें और रील्स वायरल होती थीं. पुलिस के कई अफसरों के साथ भी उसके अच्छे संबंध बताए जा रहे हैं, जो अब जांच का विषय हैं. गुरुवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उसका एक दिन का रिमांड हासिल किया है. अब उससे पूछताछ जारी है.