scorecardresearch
 

Punjab: पीठ पर गर्म रॉड से लिखा 'गैंगस्टर'..., पेशी पर कोर्ट पहुंचे कैदी ने शर्ट उतारी तो उड़े होश

पंजाब के फिरोजपुर की जेल में बंद एक कैदी को कपूरथला की कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान कैदी ने शर्ट उतारकर अपनी पीठ दिखाई तो मौजूद लोगों के होश उड़ गए. दरअसल, कैदी की पीठ पर गर्म रॉड से गैंगस्टर लिखा गया था. उसकी पीठ पर घाव थे. कैदी ने आरोप लगाए कि जेल में उसकी पीठ पर रॉड से लिखा गया है. वहीं जेल अधिकारियों ने कहा कि जेल प्रबंधन को बदनाम करने के लिए कैदी ने ऐसा किया है.

Advertisement
X
कैदी की पीठ पर गर्म सरिए से लिखा गया.
कैदी की पीठ पर गर्म सरिए से लिखा गया.

पंजाब के फिरोजपुर की केंद्रीय जेल में संगीन आरोपों में बंद एक कैदी की पीठ पर नुकीली चीज से गैंगस्टर लिखा पाया गया है. इस मामले में जेल प्रशासन ने कहा कि ये जेल प्रबंधन को बदनाम करने की साजिश है. इस मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है. कैदी तरसेम सिंह का कहना है कि जेल में गर्म सरिए से उसकी पीठ पर गैंगस्टर लिखा गया है. कैदी कपूरथला के गांव का रहने वाला है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना 10 अगस्त की बताई जा रही है. जेल अधिकारी इस मामले को लेकर पुलिस को सूचित करने की बात कह रहे हैं. कैदी को आज जब कपूरथला की अदालत में पेश किया गया तो उसने शर्ट उतारकर अदालत में पीठ पर गैंगस्टर लिखा दिखाया. इसके बाद कोर्ट ने सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाने के आदेश दिए.

सवाल है कि आखिर जेल में नुकीली चीज कहां के आई और कैदी की पीठ पर गैंगस्टर किसने और कब लिखा. डीआईजी जेल तेजिन्द्र सिंह मौड़ ने कहा कि कैदी द्वारा जेल प्रबंधन को बदनाम करने की नीयत से ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि कैदी ने खुद ही किसी से अपनी पीठ पर गैंगस्टर शब्द लिखवाया है. 10 अगस्त को इसे अन्य साथियों से अलग किया गया था, जिसके बाद इसने 11 को जेल प्रशासन से माफी मांगी. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि उसका सिविल अस्पताल से उपचार करवाया गया. डीआईजी ने कहा कि जेल में बंदियों में आपसी झगड़े होना आम बात है. पीठ के पीछे जो शब्द लिखा है, वह कैदी ने अपने साथी से लिखवाया है, ताकि जेल प्रशासन को बदनाम किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस बारे में एसएसपी को लिखित शिकायत दी है.

अंग्रेजों के जमाने की बनी केंद्रीय जेल में 1236 बंदियों को रखने की क्षमता है, लेकिन यहां पर बंदियाें की संख्या अधिक होने के अलावा जेल में गंभीर आरोपों में बंद गैंगस्टर सहित अन्य कैदी व हवालाती भी बंद हैं. इस साल जेल से 100 से ज्यादा मोबाइल फोन भी पकड़े जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement