scorecardresearch
 
Advertisement

सुशील मोदी से क्यों छीना गया डिप्टी सीएम का पद? देखें क्या बोले पार्टी प्रवक्ता

सुशील मोदी से क्यों छीना गया डिप्टी सीएम का पद? देखें क्या बोले पार्टी प्रवक्ता

बिहार में सातवीं बार नीतीश कुमार सीएम तो होंगे, मगर पहली बार ऐसा हो सकता है कि बिहार में दो डिप्टी सीएम हों. करीब करीब तय हो चुका है, बस औपचारिक ऐलान होना बाकी है. सुशील मोदी का पत्ता कट गया है, और तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधानमंडल का नेता चुन लिया गया है. सुशील मोदी को डिप्टी सीएम के पद से हटाए जाने पर कई अटकलें लगाई जा रहीं हैं. इस बीच बीजेपी प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने आजतक से खास बातचीत में बताया कि आखिर सुशील मोदी का नाम डिप्टी सीएम के पद से क्यों हटाया गया.

BJP leader Sushil Kumar Modi will not return as the deputy chief minister in the new Nitish Kumar government, party sources said on Sunday. In this video watch what BJP spokesperson told about Sushil Modi not getting second term as Deputy CM.

Advertisement
Advertisement