2024 का चुनाव अभी दूर है लेकिन विपक्ष ने आने वाले चुनावों में अपना वजूद बनाए रखने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. इसमें सबसे आगे हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. नीतीश कुमार ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. उन्होंने एक बार फिर से विपक्ष को जोड़ने और महागठबंधन को तैयार करने के लिए तैरारियां शुरू कर दी हैं. लेकिन क्या उनकी कोशिशें रंग लाएंगी, क्या नीतीश विपक्ष को एकजुट कर पाएंगे.
Bihar CM Nitish Kumar is all set to combat PM Modi in the elections of 2024. He is continuously doing back-to-back meetings with all the opposition leaders. Now the question is will this plan of Nitish will work or not?