scorecardresearch
 
Advertisement

Hathras Gangrape पर बोले Sachin Pilot- सबूतों को मिटाने की कोशिश हुई

Hathras Gangrape पर बोले Sachin Pilot- सबूतों को मिटाने की कोशिश हुई

देश में एकबार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर राजनीति गर्मा गई है. उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप की वारदात के बाद लगातार कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इस घटना से इतर राजस्थान में भी कुछ रेप की वारदातें सामने आई हैं. राजस्थान के बारां में दो लड़कियों के साथ रेप किया गया, जिसपर काफी बवाल मचा है. अब राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों घटनाओं की तुलना करने पर बयान जारी किया है. आजतक के इस मुद्दे पर बात की राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने. सचिन पायलट ने बातचीत के दौरान योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है जब तथ्यों को छिपाने की कोशिश हो रही है.

In an exclusive interaction with AajTak, former Deputy CM of Rajasthan, Sachin Pilot spoke about the Hathras gangrape case. He targeted the Yogi government. Sachin Pilot said that the way UP Police forcibly cremated the body of the victim, shows they are trying to hide the proofs. Watch the video.

Advertisement
Advertisement