scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi: 'आप सबने इतना प्यार दिया...', लाल किले से राहुल गांधी ने समर्थकों का इस तरह किया शुक्रिया

Rahul Gandhi: 'आप सबने इतना प्यार दिया...', लाल किले से राहुल गांधी ने समर्थकों का इस तरह किया शुक्रिया

राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रही भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में मेगा शो में बदल गई है. यहां कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी यात्रा में शामिल हुए. लाल किले से अपने संबोधन के अंत में राहुल गांधी का अलग अंदाज देखा गया. स्टेज से राहुल गांधी ने सबको उनके प्यार के लिए धन्यवाद कहा. इस दौरान अपने सपोर्टर्स को फ्लाइंग किस देते दिखे राहुल गांधी.

Under the aegis of Rahul Gandhi, Bharat Jodo Yatra has turned into a mega show in Delhi. Rahul Gandhi addressed people from the Red Fort. From the stage, Rahul Gandhi thanked everyone for their love. During this, Rahul Gandhi was seen giving flying kisses to his supporters.

Advertisement
Advertisement