अरविंद केजरीवाल ने 2027 गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन से साफ इनकार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन का मतलब BJP सरकार बनाने में मदद करना होगा. केजरीवाल ने गोवा के 'सड़े-गले पॉलिटिकल सिस्टम' को उखाड़ फेंकने और एक नया सिस्टम लाने की बात कही, जहाँ गोवा के लोग शासन करेंगे और अपने संसाधनों पर उनका अधिकार होगा, न कि कुछ परिवारों का.