महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव के बीच मुंबई में आजतक के कार्यक्रम 'मुंबई मंथन' का मंच सज गया है. इस आयोजन का राजनीति के कद्दावर चेहरे हिस्सा बनेंगे. 'कैसे जीतेंगे मुंबई' सेशन में महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार, सचिन सावंत नेशनल सेक्रेट्री, कांग्रेस और शिवसेना विधायक (UBT) वरुण सरदेसाई के बीच गठबंधन, सीट शेयरिंग और मराठी मेयर की राजनीति पर खुली बहस. देखिए.