राज्य सभा में सांसदों के निलंबन को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जबरदस्त हंगामा हुआ. हंगामे के कारण कई बार सदनों को स्थगित करना पड़ा था. इसके बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि इतनी सारी महिलाओं को मंत्री पद पर देख कर विपक्ष बौखला गया है. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में पहली बार ऐसा हुआ कि कोई मणिपुर और पूर्वांचल से आकर सदन में यूनियन मिनिस्टर बना. बात सदन की हो या विकास की प्रधानमंत्री जी ने जात पात से ऊपर उठकर हमेशा हर वर्ग का सम्मान किया है. शायद ये सब विपक्ष को पचा नहीं इसलिए उन्होंने सदन में ये शर्मनाक हरकत की. ये शायद ही पहले कभी इस सदन में देखने को मिला होगा कि जब मंत्री खड़े होकर बयान देता है तो उसके हाथ से पेपर छीन लिया जाता है. विपक्ष के इस घिनौने बर्ताव को आज पूरे देश ने देखा. संसद में हुए हंगामे पर पीयूष गोयल ने और क्या कुछ कहा, देखें इस वीडियो में.
A immense chaos is continuously going on between the government and the opposition after the suspension of MPs in the Rajya Sabha. simultaneously the Union Minister Piyush Goyal hits back to the opposition by saying the opposition is in deep shock to so many women in ministerial positions. He also added opposition couldn't digest all this though. watch this video.