राम को लेकर श्रेय की सियासत भी शुरु हो चुकी है. विपक्ष के कई दल पहले ये खुलकर कहते रहे कि बीजेपी थोड़े ना राम मंदिर बनवा रही है, वो तो कोर्ट के आदेश से हो रहा है. अब एक तरफ राम मंदिर पर सवाल उठाते नेता हैं और दूसरी तरफ विपक्ष के उन्हीं दलों में से राम हमारे हैं बताने वाली सियासत है.