बंगाल की चुनावी रेस में बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे से एक कदम आगे रहने की होड़ लगाए हुए है. 7 फरवरी को प्रधानमंत्री ने बंगाल के लिए योजनाओं का एलान किया तो आज ममता बनर्जी ने कोलकाता में 5 रूपए की थाली को लॉन्च कर दिया. हर रोज दोपहर में 1 से 2 बजे के बीच कोई भी लंच कर सकता है. बीजेपी ने इसे ममता का चुनावी स्टंट बताया है. इस बीच बंगाल BJP के अध्यक्ष दिलीप घोष का एक और बयान सुर्खियों में आ गया है. बीजेपी की एक परिवर्तन यात्रा में ये कहते सुने जा रहे हैं कि चुनाव बाद वो लोग बेटों का चेहरा नहीं देख पाएंगे. इससे पहले TMC की एक रैली में बीजेपी नेताओं की चमड़ी उधेड़ देने के नारे लगे.
For the upcoming Bengal elections both BJP and TMC are trying their best to turn the wind in their favor. This the reason the parties are using all means to win the votes of the people of Bengal. TMC launched the 5 rupees plate food scheme. TMC hopes for a miracle using this scheme. Know what will be served on the plate.