बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका लगा है. तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने आज राज्य सभा में बजट सत्र के दौरान पार्टी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि वो बंगाल के विकास के लिए इस्तीफा दे रहे हैं, बंगाल में हिंसा हो रही है और उन्हें घुटन हो रही है कि वो कुछ कर नहीं पा रहे. ये भी चर्चा अब तेज हो गयी है कि दिनेश त्रिवेदी अब बीजेपी का दामन थामेंगे.