राजनीति का सबसे बड़ा दंगल पश्चिम बंगाल में चल रहा है. सत्ता में आने के लिए बीजेपी ने बंगाल में सारी ताकत झोंक दी है. बीजेपी राम नाम के सहारे बंगाल की सत्ता पर काबिज होने का ख्वाब सजा रही है. तो ममता बनर्जी भी अपनी सियासी किलेबंदी में जूटी हैं. लेकिन लगता है दीदी के लिए आगे का रास्ता आसान नहीं होने जा रहा है. जिस रफ्तार से उनकी पार्टी से लोग बीजेपी में जा रहे हैं. उससे साफ है कि ममता के किले में सेंध लग चुकी है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि ममता के लिए अब चुनौती कितनी बड़ी होने वाली है. सवाल ये भी कि क्या वाकई बंगाल में बीजेपी का रास्ता उतना आसान है. जितना अमित शाह बता रहे हैं. देखें तेज मुकाबला.