Kanhaiya Kumar ने Congress का Hath थाम लिया. Rahul Gandhi की मौजूदगी में Kanhaiya ने Congress की सदस्यता ले ली. ये वही Kanhaiya हैं जिन पर Deshdroh का Case चला था. कन्हैया पर देशद्रोह के मामले के अलावा 4 और केस दर्ज हैं. अपने जेएनयू के दिनों से ही कन्हैया चर्चा में रहे हैं. कन्हैया जेएनयू में स्टूडेंट पॉलिटिक्स में थे, पिछले लोकसभा चुनाव में वो बिहार में बुरी तरह हारे थे. कन्हैया शुरू से राजनीति में थे और इसी वजह से विवादों से उनका पीछा कभी नहीं छूटा. जानें आखिर कैसे Kanhaiya छात्र राजनीति से राष्ट्र राजनीति में आ गए.