दिल्ली के रामलीला मैदान पर कांग्रेस ने एक बार फिर वोट चोरी के मुद्दे को उठाकर सत्ता पर सवाल खड़े किए हैं. राहुल गांधी ने सरकार पर सीधे वोट चोरी का आरोप लगाया जबकि प्रियंका गांधी और खरगे ने भी इस विषय पर जोरदार टिप्पणी की. कांग्रेस की इस रैली में गठबंधन दलों को शामिल न करने का सवाल भी उठाया गया. साथ ही यह भी चर्चा में है कि कांग्रेस वोट चोरी के आरोप पर कोर्ट का रुख क्यों नहीं करती.