यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का बड़ा बयान सामने आया है. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का विरोध करके कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपनी भावनाओं को अवगत कराया है.
गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू वाराणसी में पार्टी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा से मिलने अस्पताल पहुंचे थे. राजेश मिश्रा जौनपुर में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. अस्पताल में मुलाकात के बाद आजतक से खास बातचीत में जब अजय कुमार लल्लू से पूछा गया कि लखीमपुर में जितिन प्रसाद का विरोध हुआ तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी भावनाओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया है.
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि ये लोकतांत्रिक पार्टी है. कार्यकर्ताओं को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अधिकार है. इस विषय को किसी दूसरे रूप में नहीं देखना चाहिए. बता दें कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को लेकर चला चिट्ठी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्र और राज्यों के अलावा जिला स्तर पर भी पार्टी का विवाद गरमाया हुआ है. बुधवार को लखीमपुर खीरी जिले में जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के खिलाफ पार्टी कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की हुई थी.
जितिन प्रसाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी, कांग्रेस से निकालने की मांग
कार्यकर्ताओं का आरोप था कि जिस वक्त सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती थीं उस वक्त कांग्रेस के जिन 23 नेताओं ने गांधी-नेहरू परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष गांधी-नेहरू परिवार का ना हो बल्कि और कोई हो, उसमें पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद के भी हस्ताक्षर थे.