scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी की सांसदी जाने के खिलाफ देशभर में आंदोलन करेगी कांग्रेस

aajtak.in | नई दिल्ली | 25 मार्च 2023, 10:01 PM IST

राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता गंवाने के बाद शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मोदी-अडानी के रिश्तों पर सवाल पूछे. इसके अलावा उन्होंने संसद में अपनी स्पीच हटाने पर भी बात की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम केस' में दो साल की सजा मिलने के बाद उनकी सांसदी छीन ली गई है.

राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में मिली है सजा (फाइल फोटो) राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में मिली है सजा (फाइल फोटो)

राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता गंवाने के बाद शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मोदी अडानी के रिश्तों पर सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने संसद में अपनी स्पीच हटाने पर भी बात की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में दो साल की सजा सुनाने के बाद शुक्रवार को स्पीकर ओम बिरला ने उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी. उन्हें सूरत सेशंस कोर्ट ने दोषी करार दिया है. हालांकि अभी उनके पास ऊपर की अदालत में अपील करने का विकल्प है. इधर राहुल के खिलाफ इस ऐक्शन पर कांग्रेस ने कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र की स्थिति के बारे में दुनिया को एक बहुत ही खराब संकेत भेज रहा है.

10:01 PM (2 वर्ष पहले)

कर्नाटक के फ्रीडम पार्क में कांग्रेस का प्रदर्शन कल

Posted by :- Rahul Chauhan

कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस के तमाम नेता व कार्यकर्ता राहुल गांधी का सांसदी के खिलाफ कल दोपहर 12 बजे फ्रीडम पार्क में विरोध प्रदर्शन करेंगे.

5:35 PM (2 वर्ष पहले)

कल देशभर में संकल्प सत्याग्रह करेगी कांग्रेस

Posted by :- Rahul Chauhan

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम कल एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन की योजना बना रहे हैं. हम सुबह 10 बजे से संकल्प सत्याग्रह करने वाले हैं. पूरे भारत में हमारी पार्टी के कार्यकर्ता हैं, हम सभी राज्य मुख्यालयों और गांधी प्रतिमाओं पर संकल्प सत्याग्रह करेंगे.

4:41 PM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र के लोग राहुल गांधी की टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे: सीएम शिंदे

Posted by :- Rahul Chauhan

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार-बार सावरकर का अपमान करते हैं. एक दिन उन्हें जेल में बिताना चाहिए, तब वह सावरकर के बलिदान को समझेंगे. इससे पहले कई प्रतिनिधि अयोग्य हो चुके हैं, उस समय लोकतंत्र खतरे में नहीं था. उन्होंने प्रतिनिधियों की अयोग्यता के खिलाफ अध्यादेश को फाड़ दिया था. महाराष्ट्र के लोग उनकी टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और उन्हें महाराष्ट्र में घूमने नहीं देंगे.

3:40 PM (2 वर्ष पहले)

कोलकाता: कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, गवर्नर हाउस में घुसने की कोशिश

Posted by :- Rahul Chauhan

कोलकाता में राहुल गांधी की सांसदी रद्द करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने राजभवन की ओर जाने वाली सड़कों पर बैरिकेडिंग की. साथ ही पुलिस ने गवर्नर हाउस में घुसने की कोशिश करने जा रहे कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया.

Advertisement
2:39 PM (2 वर्ष पहले)

केस जीत जाते तो लोकतंत्र अच्छा होता: प्रसाद

Posted by :- manish yadav

रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी ने आज फिर झूठ बोला. अगर वह केस जीत जाते हुए तो उनके लिए लोकतंत्र अच्छा होता है और हार गए हैं, तो बुरा हो गया. पवन खेड़ा मामले में कांग्रेस की लीगल टीम ने कानूनी उपायों को तलाश था लेकिन राहुल के मामले में कांग्रेस कानूनी पहलुओं की अनदेखी क्यों कर रही है?

2:34 PM (2 वर्ष पहले)

नाखून काटकर शहीद बनना चाहते हैं राहुल गांधी: रवि शंकर प्रसाद

Posted by :- manish yadav

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने पटना में पीसी की. उन्होंने कहा कि यह पीसी राहुल गांधी के तमाशे का भंडाफोड़ करने के लिए बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि-राहुल गांधी ने एक बार फिर मामले को भटकाने की कोशिश की है. उन्होंने का दावा किया कि राहुल ने कहा था- "मैं सोच समझ कर बोलता हूं." उन्होंने पूछा कि 2019 में राहुल गांधी ने क्या कहा था. अगर राहुल को गाली देने का अधिकार है तो पीड़ितों को कानूनी उपचार पाने का अधिकार है. ऐसे सात मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में सिम्पेथी वोट बटोरने के लिए यह सब जानबूझकर किया जा रहा है. राहुल गांधी नाखून काटकर शहीद बनना चाहते हैं.

2:09 PM (2 वर्ष पहले)

छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता: प्रशांत किशोर

Posted by :- manish yadav

राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करते हुए मुझे यह लगता है कि 2 साल की सजा ज्यादा है. राजनीति में इस तरह के बयान और टिप्पणी लोग एक दूसरे के खिलाफ देते रहते हैं. बीजेपी के लोगों को अपने नेता अटल जी की पंक्ति "छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता" याद करना चाहिए और बड़ा दिल दिखाना चाहिए. वहीं उन्होंने कांग्रेस को नसीहत दी कि कांग्रेस के लोगों को पता ही नहीं है कि वे किस लड़ाई में हैं. सिर्फ दिल्ली में संसद तक मार्च करने और ट्वीट करने भर से ये लड़ाई आप नहीं लड़ सकते. ये लड़ाई अगर आपको लड़नी है तो आपको जमीन पर, गांवों में, सड़कों पर उतरना पड़ेगा.

 

1:29 PM (2 वर्ष पहले)

गांधी कभी माफी नहीं मांगता... मैं सावरकर नहीं हूं

Posted by :- manish yadav

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के विरोध में देशभर में प्रदर्शन होने रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा- मुझे समर्थन देने के लिए मैं सभी विपक्षी दलों को धन्यवाद देता हूं, हम सब मिलकर काम करेंगे. उन्होंने माफी मांग के सवाल पर कहा- मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है. गांधी किसी ने माफी नहीं मांगते.

 

1:26 PM (2 वर्ष पहले)

देश में ओबीसी का मामला नहीं है: राहुल गांधी

Posted by :- manish yadav

राहुल गांधी ने कहा- देश में ओबीसी का मामला नहीं है. ये अडानी और मोदीजी के रिश्ते का मामला है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए मेरे बयानों को अगर आप देखेंगे तो मैंने कभी भी ऐसी बात नहीं कही है. मैंने हर वर्ग को एकजुट होने के लिए बात कही. उन्होंने कहा- सब एक हैं, देश में भाईचारा हो.

Advertisement
1:23 PM (2 वर्ष पहले)

मैं देश के लिए लड़ता रहूंगा: राहुल गांधी

Posted by :- manish yadav

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भले ही वे मुझे स्थायी रूप से अयोग्य घोषित कर दें, मैं अपना काम करता रहूंगा. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद के अंदर हूं या नहीं. मैं देश के लिए लड़ता रहूंगा.

1:21 PM (2 वर्ष पहले)

स्पीकर मुस्कुराकर बोले-मैं नहीं कर सकता...

Posted by :- manish yadav

राहुल गांधी ने कहा- मैंने स्पीकर कहा- सर, संसद का नियम है कि अगर किसी सदस्य पर आरोप लगता है तो उसको जवाब देने का हक होता है. मैंने उन्हें चिट्ठी लिखी जिसका जवाब नहीं आया, फिर दूसरी चिट्ठी लिखी उसका भी जवाब नहीं आया. स्पीकर से मिलने उनके चेंबर में गया. उसने पूछा- सर कानून है, मुझे बोलने क्यों नहीं दे रहे हैं. इस पर उन्होंने मुस्कुराकर कहा- मैं नहीं कर सकता लेकिन उसके बाद क्या हुआ, आप सबने देखा. राहुल गांधी ने कहा- मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा. अडानी का नरेंद्र मोदी जी से क्‍या र‍िश्‍ता है? यह मैं पूछता रहूंगा. मैं ह‍िंदुस्‍तान के लोकतंत्र के ल‍िए लड़ रहा हूं. मैं लोकतंत्र के ल‍िए लड़ता रहूंगा. मैं क‍िसी से नहीं डरता.

 

1:20 PM (2 वर्ष पहले)

मैंने पीएम मोदी की आंखों में डर देखा: राहुल

Posted by :- manish yadav

राहुल गांधी ने कहा कि अडानी पर मेरे भाषण से प्रधानमंत्री डरे हुए हैं और मैंने यह उनकी आंखों में देखा है, इसलिए पहले मुद्दे से ध्यान भटकाया गया. उसके बाद मुझे अयोग्य घोषित कर दिया गया.


 

1:17 PM (2 वर्ष पहले)

मैंने अडानी और मोदी की प्लेन में बैठी फोटो दिखाई: राहुल

Posted by :- manish yadav

राहुल गांधी ने कहा- मोदी जी और अडानी का रिश्ता काफी पुराना है. जब नरेंद्र मोदी जी गुजरात के सीएम बने थे, तब से रिश्ता है. मैंने हवाई जहाज में बैठे उनकी फोटो भी दिखाई है. वह अपने मित्र के साथ बड़े आराम से बैठे हुए थे. उन्होंने कहा- मैंने स्पीकर को डीटेल चिट्ठी लिखी. मैंने कहा कि रूल बदलकर एयरपोर्ट अडानी जी को दिए गए लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा.

1:10 PM (2 वर्ष पहले)

देश में लोकतंत्र पर हो रहा आक्रमण: राहुल

Posted by :- manish yadav

राहुल गांधी ने कहा- देश में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है. संसद में मंत्रियों ने मेरे खिलाफ झूठ बोला. उन्होंने कहा- मैं विदेशी ताकतों से मदद मांगी है. मैंने ऐसी बात नहीं कही है. संसद से मेरे भाषणों को हटा दिया गया. उन्होंने कहा- मैं सवाल पूछना नहीं बंद करूंगा. मैं डरने वाला नहीं हूं.

Advertisement
1:04 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी और अडानी में क्या रिश्ता है: राहुल

Posted by :- manish yadav

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि- मैंने संसद में यह सवाल पूछा कि अडानीजी की शेल कंपनी में 20 हजार करोड़ किसी ने इन्वेस्ट किया. यह पैसा अडानीजी का नहीं है तो यह रकम किसकी की.' मैंने संसद में बताया कि पीएम मोदी और अडानी के बीच क्या रिश्ता है. मीडियो रिपोर्ट्स के हवाले से मैंने उन्हें सबूत भी दिए.

12:50 PM (2 वर्ष पहले)

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शताब्दी का रास्ता रोका

Posted by :- manish yadav

चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी ट्रेन को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोक दिया. इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया.

 

12:47 PM (2 वर्ष पहले)

राहुल और प्रियंका गांधी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे

Posted by :- manish yadav

कांग्रेस मुख्यालय में दोपहर 1 बजे अहम बैठक होनी है. इस बैठक के लिए राहुल गांधी और प्रियंका मुख्यालय पहुंच गए हैं.

 

12:38 PM (2 वर्ष पहले)

राहुल गांधी को कम से कम सजा होनी चाहिए: प्रमोद तिवारी

Posted by :- manish yadav

राहुल गांधी की सदस्यता छीनने को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने अजीबो-गरीब बयान दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कम से कम सजा होनी चाहिए थी. सजा देने से पहले उनके परिवार की पृष्ठभूमि को देखना चाहिए था. राहुल गांधी की सदस्यता छीनने को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने अजीबो-गरीब बयान दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कम से कम सजा होनी चाहिए थी. सजा देने से पहले उनके परिवार की पृष्ठभूमि को देखना चाहिए था. उन्होंने कहा- राहुल को मिनिमम सजा होनी चाहिए थी, मैक्सिमम नहीं. राहुल गांधी के परिवार के लिए सेंटेंस में कानून अलग होना चाहिए लेकिन दोषसिद्धि में नहीं . जब आप अपराधी को दोषी ठहराते हो तो कुछ मत देखिए लेकिन जब आप सजा देते हो उस समय उसका परिवार देखना चाहिए. सजा देने से पहले राहुल गांधी का परिवार देखना चाहिए था.

12:01 PM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में MVA विधायकों का मौन प्रदर्शन

Posted by :- manish yadav

महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर एमवीए विधायकों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. उन्होंने मौन रहकर राहुल के खिलाफ हुई कार्रवाई का विरोध किया. प्रदर्शन के दौरान विधायक 'लोकतंत्र की हत्या' स्लोगन वाला पोस्टर भी हाथ में लिए रहे. उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी धरने में शामिल हुए.

लालदुहोमा: वो नेता जिसने सबसे पहले गंवाई थी लोकसभा की सांसदी, गांधी फैमिली से था कनेक्शन

महाविकास अघाड़ी विधायकों का विरोध
Advertisement
11:55 AM (2 वर्ष पहले)

भोपाल में मुंह पर ताला लगाकर कांग्रेसियों को विरोध

Posted by :- manish yadav

भोपाल में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया. उन्होंने पीसीसी कार्यालय के बाहर मुंह पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान वह उन्होंने अपने हाथ में 'डरो मत' के पोस्टर भी लिए दिखाई दिए. वे राहुल की सदस्यता खत्म करने को लेकर नाराज हैं.

11:00 AM (2 वर्ष पहले)

भूपेश बघेल, अशोक गहलोत बैठक में होंगे शामिल

Posted by :- manish yadav

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को करेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस शासित राज्यों छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे.

जन प्रतिनिधित्व कानून के जिस प्रावधान से छिनी राहुल की सांसदी, सुप्रीम कोर्ट में उसे दी गई चुनौती

 

9:23 AM (2 वर्ष पहले)

वायनाड कांग्रेस आज मनाएगी ब्लैक डे

Posted by :- manish yadav

वायनाड कांग्रेस के अध्यक्ष एनडी अप्पाचन ने बताया कि लोकसभा से राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में वायनाड जिला कांग्रेस कमेटी आज 'ब्लैक डे' मनाएगी. राहुल गांधी वायनाड से ही सांसद थे. 2019 में वह अमेठी के अलावा वायनाड चुनाव लड़े थे. वह अमेठी में हार गए थे लेकिन वायनाड में 4 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए थे. उन्हें 6 लाख 64 हजार वोट मिले थे. 

नीतीश कुमार मारेंगे एक और राजनीतिक पलटी? राहुल गांधी मुद्दे पर सीएम की चुप्पी के क्या हैं मायने

9:14 AM (2 वर्ष पहले)

हमें दया नहीं चाहिए, कोर्ट में बोले थे राहुल

Posted by :- manish yadav

सूरत सेशंत कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई के दौरान राहुल गांधी ने कहा था,'मैं राजनेता हूं. ऐसे में जो भ्रष्टाचार हो रहे हैं, उसे उठाना मेरा फर्ज है. मैंने इसी फर्ज को निभाया. मेरा इरादा किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं था. मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं कहा. आगे की बात मेरे वकील कहेंगे'. वहीं राहुल के वकील ने कोर्ट में कहा, हम कोर्ट से माफी नहीं मांग रहे, हमें दया नहीं चाहिए. लेकिन जो कुछ हुआ, वो फर्ज के हिसाब से किया. राहुल के इस बयान से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. राहुल ने सजा सुनाए जाने के बाद एक ट्वीट भी किया था. उन्होंने लिखा था- मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन- महात्मा गांधी. इससे पहले हुई सुनवाई में राहुल ने कहा था कि वो खुद पर लगे आरोप से इनकार करते हैं. उन्होंने चुनावी रैली में ऐसा कहा था, ये उन्हें याद नहीं है. 

 

9:11 AM (2 वर्ष पहले)

यह डरी हुई सरकार का काम: केजरीवाल

Posted by :- manish yadav

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने राहुल की सदस्यता रद्द पर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी, डरते हैं ये लोग. भारत के इतिहास में सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री और सबसे कम पढ़े लिखे प्रधानमंत्री आज हैं. आज तक कोई भी बारहवीं पास प्रधानमंत्री नहीं हुआ.

राहुल की सांसदी जाना नीतीश, ममता, केजरीवाल और KCR के लिए क्यों है बड़ी खबर?

केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी को फंसाया गया, उनकी सदस्यता ख़त्म की गई, हम न्यायालय का सम्मान करते हैं, लेकिन यह कायराना हरकत है, ये डरी हुई सरकार का काम है. आज जो चल रहा है बहुत ख़तरनाक है, ये वन नेशन वन पार्टी का माहौल बनाना चाहते हैं, इसी को तो तानाशाही कहते हैं.

Advertisement
7:58 AM (2 वर्ष पहले)

यह है पूरा मामला, जिसमें राहुल की सांसदी गई

Posted by :- manish yadav

सूरत की सेशंस कोर्ट ने गुरुवार को राहुल गांधी को मोदी सरनेम वाले मानहानि केस में दोषी करार दिया है. 2019 में राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में चुनावी रैली के दौरान मोदी सरनेम पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? उनके इस बयान पर गुजरात के बीजेपी नेता और विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि का केस किया था. कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई है. हालांकि कोर्ट ने सजा को 30 दिन के लिए सस्पेंड करते हुए राहुल गांधी को तुरंत बेल भी दे दी है. 

 

7:54 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम ने संसद में गांधी परिवार का किया था अपमान: प्रियंका गांधी 

Posted by :- manish yadav

प्रियंका गांधी ने राहुल की सांसदी रद्द होने के बाद पीएम मोदी और केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते पूछा है कि भरी संसद में आपने (पीएम मोदी) पूरे परिवार (गांधी फैमिली) और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा था कि वह (गांधी परिवार) नेहरू नाम क्यों नहीं रखते? लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सजा नहीं दी. आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया गया. 

राहुल गांधी की सांसदी गई... क्या 2024 लोकसभा चुनाव में प्रियंका को प्रोजेक्ट करेगी कांग्रेस?

7:44 AM (2 वर्ष पहले)

राहुल गांधी आज दोपहर 1 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- manish yadav

राहुल गांधी अपनी सांसदी गंवाने के बाद आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उम्मीद है कि वह अब अपनी आगे की रणनीति बताएंगे. इसके अलावा वह इस फैसले को लेकर सरकार पर भी हमला बोल सकते हैं. इससे पहले राहुल ने शुक्रवार को संसद की सदस्यता जाने के तुरंत बाद ट्वीट किया था- "मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं. मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं."

राहुल का अब क्या होगा, सांसदी के साथ क्या सियासी करियर भी खत्म? पढ़ें-हर सवाल का जवाब

Advertisement
Advertisement