प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया. सदन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को मजबूरी में जय भीम बोलना पड़ रहा है, इन्होंने (कांग्रेस) कभी बाबा साहब को भारत रत्न के योग्य नहीं समझा. कांग्रेस रंग बदलने में माहिर है. लेकिन जय भीम बोलने में कांग्रेस का मुंह सूख जाता है. कांग्रेस दूसरों की लकीर छोटी करने में लगी रहती है, अगर ये खुद की लकीर लंबी करने की कोशिश करती तो उसकी ये दशा कभी नहीं होती. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं कांग्रेस को मुफ्त में राय दे रहा हूं कि अगर आप भी काम करेंगे, मेहनत करेंगे तो देश आपको मौका ज़रूर देगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा कि बाबा साहब के प्रति कांग्रेस को कितनी नफरत थी, कितना गुस्सा था, इसके प्रमाण हैं. बाबा साहब को दो-दो बार चुनाव हराने के लिए क्या कुछ नहीं कहा गया. लेकिन इस देश के लोगों ने बाबा साहब की भावना का आदर किया, तब आज मजबूरन कांग्रेस को जय भीम बोलना पड़ रहा है. कांग्रेस का अध्ययन करेंगे तो पाएंगे कि जिस तरह हमारा मूल मंत्र है- सबका साथ, सबका विकास है, उसी तरह कांग्रेस का मूलमंत्र है- दूसरे की लकीर छोटी करना. इसके कारण उन्होंने सरकारों को अस्थिर किया, किसी भी राजनीतिक दल की सरकार कहीं बनी तो उसे अस्थिर कर दिया. इसी काम में वो लगे रहे. देश की सबसे पुरानी पार्टी, आजादी के आंदोलन से जुड़ी पार्टी की आज दुर्दशा हो गई है.
'जिसे किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी ने पूजा है'
पीएम मोदी ने कहा कि जिसे किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी ने पूजा है. हमने बाबा साहब का सपना मुद्रा योजना से पूरा किया. मुद्रा योजना से लाखों महिलाओं को लाभ मिल रहा है. इस योजना से लोगों को रोजगार के अवसर मिले. हमने मछुआरा समुदाय के लिए अलग से मंत्रालय बनाया. आदिवासी समाज के लिए विकास योजनाएं लेकर आए. पहली बार हमारी सरकार ने एक ऐसा मॉडल दिया कि हमने सामान्य वर्ग के गरीब को 10 फीसदी आरक्षण दिया, वो भी बिना तनाव और बिना किसी का हक छीने.
'कांग्रेस ने सत्ता सुख के लिए संविधान को कुचला'
पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा कि देश की पहली सरकार थी, पंडित नेहरू प्रधानमंत्री थे तब मजदूरों की हड़ताल थी, तब मजहूर सुल्तानपुरी ने एक गीत गाया था. इस पर कांग्रेस ने उन्हें जेल में डाल दिया था. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी ने बलराज साहनी को भी जेल में डाला. कांग्रेस ने संविधान की भावना का अनादर किया. इस देश ने आपातकाल का दौर देखा. सत्ता सुख के लिए संविधान को कुचला गया. इमरजेंसी में देवानंद से आग्रह किया कि वह इसका समर्थन करें, लेकिन उन्होंने इमरजेंसी का समर्थन करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद दूरदर्शन पर देवानंद की फिल्में बैन कर दी गईं. आपातकाल में जॉर्ज फर्नांडीज समेत कई गणमान्य लोगों को हथकड़ियों और जंजीरों से बांधा गया था.
'हमारा तुष्टिकरण पर नहीं, संतुष्टिकरण पर फोकस'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता सबका साथ सबका विकास औऱ सबका विश्वास है. जबकि कांग्रेस का मॉडल फैमिली फर्स्ट का रहा है. लेकिन हमारा मॉडल नेशन फर्स्ट है. जनता ने हमारे विकास के मॉडल को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि 5-6 दशक तक देश के सामने ऑल्टरनेट मॉडल नहीं था. देश को 2014 के बाद एक नया मॉडल मिला है. हमारा तुष्टिकरण पर नहीं, संतुष्टिकरण पर फोकस है.