scorecardresearch
 

सोशल मीडिया से लोकसभा पहुंचा ये अभियान, लोजपा सांसद ने उठाई नए कानून की मांग

जानवरों पर हिंसा के मामले में जुर्माना राशि बढ़ाने के लिए देशभर में चल रहा #NoMore50 अभियान आज लोकसभा पहुंच गया. बिहार की समस्तीपुर सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज ने सदन में नए कानून की मांग भी रखी. जानें क्या बोले वो.

Advertisement
X
सांसद प्रिंस राज
सांसद प्रिंस राज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ‘उम्र बताने के लिए नहीं पहनी टी-शर्ट’
  • ‘ये कोई विरोध प्रदर्शन नहीं, जागरुकता अभियान’
  • ‘60 साल में तो इंसान भी रिटायर हो जाता’

जानवरों पर हिंसा के मामले में जुर्माना राशि बढ़ाने के लिए देशभर में चल रहा #NoMore50 अभियान आज लोकसभा पहुंच गया. बिहार की समस्तीपुर सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज ने सदन में नए कानून की मांग भी रखी. जानें क्या बोले वो

‘मैं अपनी उम्र नहीं बता रहा’
सांसद प्रिंस राज अभियान के समर्थन में #NoMore50 लिखी टीशर्ट पहनकर संसद पहुंचे. शून्यकाल के दौरान जब वह बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने कहा कि #NoMore50 के माध्यम से वह अपनी उम्र नहीं बता रहे हैं. ना ही ये किसी तरह का विरोध प्रदर्शन है. यह एक अभियान है जिसके बारे में उन्हें बीजद सांसद अनुभव मोहंती ने जानकारी दी.

‘60 साल में तो इंसान भी रिटायर, कानून नहीं’
सांसद प्रिंस राज ने सदन में कहा कि 1960 में जानवरों के प्रति हिंसा को रोकने के लिए एक कानून लाया गया. उसमें हिंसा के लिए अधिकतम 50 रुपये का दंड रखा गया. इस कानून को अब 60 साल होने जा रहे हैं और जुर्माने की राशि 50 रुपये ही है. तब 50 रुपये की बहुत वैल्यू थी लेकिन अब इसका उतना मोल नहीं है. इसलिए उनका सदन से आग्रह है कि 60 साल में तो एक व्यक्ति भी रिटायर कर जाता है, इस 50 रुपये की जुर्माना राशि को भी रिटायर हो जाना चाहिए.

Advertisement

नया कानून लाए सरकार 
उन्होंने सदन से आग्रह किया कि सरकार को इस संबंध में एक नया कानून लाना चाहिए जिसमें जानवरों के प्रति होने वाली हिंसा को रोकने के लिए सख्त प्रावधान हों. ताकि जानवरों के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोका जा सके.

कल मोहंती पहुंचे थे #NoMore50 की टीशर्ट में
बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद अनुभव मोहंती इन दिनों पशुओं के खिलाफ होने वाले क्रूरता के विरोध में अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के तहत ही वह कल संसद में भी #NoMore50 लिखा टी-शर्ट पहनकर पहुंचे और सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया. उनका कहना है कि लोगों को जानवरों के साथ प्यार के साथ पेश आना चाहिए. जानवरों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. इसके लिए कड़े कानून बनाए जाने की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement