scorecardresearch
 
Advertisement

Elections 2022 Live Updates: सुमनजोत ने खुद को बताया सिद्धू की बहन, लगाए गंभीर आरोप

aajtak.in | नई दिल्ली | 28 जनवरी 2022, 10:51 PM IST

Elections 2022 Live and Latest Updates: अखिलेश यादव और जयंत चौधरी मुजफ्फरनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल दो दिनों के पंजाब दौरे पर जा रहे हैं. दूसरी तरफ अमित शाह आज उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हैं.

चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर यहां पढ़ें चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर यहां पढ़ें

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर गतिविधियां तेज हो चुकी हैं. चुनाव की तारीख नजदीक आते-आते नेता आरोप प्रत्यारोप और प्रचार में जुट चुके हैं. इसी कड़ी में आज अखिलेश यादव और जयंत चौधरी मुजफ्फरनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. दूसरी तरफ अमित शाह आज उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हैं. वहीं सीएम योगी मेरठ के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.

10:51 PM (3 वर्ष पहले)

बसपा ने तीसरे चरण की आठ सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये

Posted by :- Akash Shukla

यूपी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने तीसरे चरण की आठ सीटों पर भी अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. पार्टी की तरफ से फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात और महोबा सीट पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.

 

10:20 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में 36 सीटों पर होंगे MLC चुनाव, 3 और 7 मार्च को वोटिंग

Posted by :- Akash Shukla

यूपी में जहां विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां बढ़ गई हैं. वहीं उत्तरप्रदेश में MLC (लोकल बॉडी) चुनाव का ऐलान भी हो गया है. बता दें कि यूपी में 36 सीटों पर चुनाव होगा. इसके लिए 3 और 7 मार्च को वोटिंग की प्रक्रिया की जाएगी. जानकारी के अनुसार 12 मार्च को इन MLC के चुनावों का परिणाम घोषित किया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे भी सामने आ जाएंगे.

यूपी में स्थानीय निकाय द्वारा चुने गए 36 विधान परिषद सदस्यों (MLC) का कार्यकाल 7 मार्च 2022 को पूरा हो रहा है. इसी दौरान सूबे में विधानसभा चुनाव होने हैं. 3 और 7 मार्च को मतदान की प्रक्रिया होगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने 36 एमएलसी सीटों का विवरण और मतदाता सूची की जानकारी सरकार से मांगी थी.

5:40 PM (3 वर्ष पहले)

शाहजहांपुर में जेपी नड्डा

Posted by :- Akash Shukla

शाहजहांपुर में शुक्रवार को जेपी नड्डा ने जनता को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा हर चुनाव में वादे करते थे पर कभी पूरे नहीं किए. लेकिन पीएम मोदी ने रिपोर्टकार्ड के आधार पर चुनाव का चलन शुरू किया है.

उन्होंने कहा कि बहुत लोगों ने खुद को किसान नेता कहलवाया, ये बताएं कि अब तक क्या किया. पिछली सरकारों ने किसानों के साथ धोखा किया है. 

3:54 PM (3 वर्ष पहले)

UP Election: AIMIM ने जारी की सातवीं लिस्ट

Posted by :- Hemant Pathak

UP Election 2022: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियां तैयारियों में लगी हुई हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को AIMIM ने सातवीं सूची जारी कर दी. लिहाजा 12 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. (इनपुट-आशीष)
 

AIMIM ने लिस्ट जारी की
Advertisement
3:46 PM (3 वर्ष पहले)

भाजपा ने 6 उम्मीदवारों की घोषणा की

Posted by :- Hemant Pathak

UP Assembly Election:यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण में मतदान होना है. कुल सात चरणों की वोटिंग की प्रक्रिया के बाद परिणाम घोषित होंगे. लिहाजा पार्टियां चुनावी रण में अपने प्रत्याशी उतारने में लगी हुई हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा ने बाराबंकी से 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

1- बाराबंकी सदर सीट से-अरविंद मौर्या
2- कुर्सी सीट से- Mla सकेंद्र प्रताप वर्मा
3- रामनगर से Mla शरद अवस्थी
4- दरियाबाद से Mla सतीश शर्मा
5- हैदरगढ़ से दिनेश रावत
(बता दें कि हैदरगढ़ से मौजूदा भाजपा विधायक बैजनाथ रावत का टिकट कटा है)
6- ज़ैदपुर से अम्बरीष रावत (इनपुट-रेहान मुस्तफा)

3:25 PM (3 वर्ष पहले)

सपा ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट

Posted by :- Hemant Pathak

UP Election 2022: यूपी में सियासी मैदान में पार्टियां दिन-रात अपनी अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं. इसके तहत समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अपने 8 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है. लखनऊ की मिहलाबाद से सुशीला सरोज को तो बदायूं से रईस अहमद को टिकट दिया गया है.

सपा ने 8 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
1:25 PM (3 वर्ष पहले)

अमित शाह रुद्रप्रयाग पहुंचे

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तराखंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रुद्रप्रयाग में डोर-टू-डोर कैंपेन किया.

1:01 PM (3 वर्ष पहले)

6 फरवरी को मायावती अलीगढ़ में करेंगी रैली

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी चुनाव के लिए मायावती 6 फरवरी को अलीगढ़ में जनसभा करेंगी. अलीगढ़ के नुमाईश ग्राउंड में यह जनसभा होगी. बता दें कि 31 जनवरी तक चुनावी सभा में 500 लोगों की परमिशन दी गई है. (इनपुट - अकरम खान)

12:58 PM (3 वर्ष पहले)

बहुजन समाज पार्टी ने जारी की 53 उम्मीदवारों की लिस्ट

Posted by :- Vishnu Rawal

बहुजन समाज पार्टी ने चौथे चरण की 53 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की. लखनऊ समेत हरदोई, उन्नाव सीतापुर, फतेहपुर, बांदा रायबरेली, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत के प्रत्याशी घोषित हुए हैं. इसके अलावा चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी ने लखनऊ समेत अवध की सीटों पर 15 और प्रत्याशी घोषित किए.

Advertisement
12:56 PM (3 वर्ष पहले)

सुमनजोत ने खुद को बताया सिद्धू की बहन, लगाए गंभीर आरोप

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब चुनाव से पहले नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सुमनजोत नाम की महिला ने खुद को सिद्धू की बहन बताया है. उन्होंने कहा कि मैं नवजोत सिधु की बड़ी बहन हूं. सिद्धू से 15 साल बड़ी हूं. उन्होंने दावा किया कि पिता के घर पर सिद्धू ने कब्जा कर लिया था. रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में मां की मौत हुई. उन्होंने सिद्धू को निर्दयी बताया.

11:56 AM (3 वर्ष पहले)

'हम गन्ना, वो जिन्ना की बात करते हैं', बीजेपी ने सपा को घेरा

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सपा पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि हम गन्ना की बात करते हैं, वहीं सपा अध्यक्ष जिन्ना की बात करते हैं. कहा गया  कि सपा ने अपराधियों को यूपी चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है.

11:46 AM (3 वर्ष पहले)

जयंत चौधरी बोले - ये देश के अस्तित्व का चुनाव है

Posted by :- Vishnu Rawal

अखिलेश संग प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले RLD के जयंत चौधरी ने आजतक से खास बातचीत की. वह बोले कि 
यह चुनाव सिर्फ मेरे लिए जरूरी नहीं है, यह चुनाव देश के अस्तित्व के लिए जरूरी है. किसान, जिनके साथ न्याय नहीं हुआ है कई सालों से उनमें चेतना जगी है. वे लोग चाहते हैं कि RLD आगे बढ़े.

अमित शाह के घर गलत चुनने वाले बयान पर जयंत चौधरी ने कहा कि शाह ने बात तो मीठी की लेकिन उसके पीछे उनकी मंशा राजनीतिक साजिश वाली लगी. जयंत ने कहा कि शाह चाहते हैं कि जाट वोट बंट जाए, जबकि RLD जाट राजनीति नहीं करती. जयंत ने आगे कहा कि शाह हमें जाट नेता का टैग देना चाहते हैं जो कि वहां तक ही सीमित नहीं है. साथ ही शाह अल्पसंख्यक वर्ग को गलत संदेश देना चाहते हैं.

हम भाईचारे, लोगों को जोड़ने की बात कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी कैराना पलायन आदि का जिक्र करके उस बंटवारे को जिंदा रखना चाहती है.

11:26 AM (3 वर्ष पहले)

जेपी नड्डा फरीदपुर में करेंगे प्रचार

Posted by :- Vishnu Rawal

आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी के फरीदपुर में डोर टू डोर जन संम्पर्क करेंगे. वह बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बैठक भी करेंगे. पिछले हफ्ते ऐन वक्त पर नड्डा का दौरा कैंसिल हो गया था.

11:02 AM (3 वर्ष पहले)

Harish Rawat आज दाखिल करेंगे नामांकन

Posted by :- Vishnu Rawal

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज लालकुआं में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. हरीश रावत कांग्रेस के चुनाव अभियान की कमान संभालने के साथ ही लालकुआं सीट से चुनावी मैदान में हैं.

Advertisement
10:59 AM (3 वर्ष पहले)

फिरोजाबाद में BJP प्रत्याशी की पत्नी को नहीं करने दिया प्रचार

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी के फिरोजाबाद जनपद में भाजपा का प्रचार करने गई भाजपा जिलाध्यक्ष की पत्नी को लोगों ने प्रचार करने नहीं दिया. भाजपा जिलाध्यक्ष की पत्नी के सामने अखिलेश यादव के लिए जमकर नारे लगाए गए. भारतीय जनता पार्टी ने जसराना विधानसभा के लिए भाजपा के जिला अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह लोधी को प्रत्याशी घोषित किया है. (रिपोर्ट: सुधीर शर्मा)

10:35 AM (3 वर्ष पहले)

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की लिस्ट जारी

Posted by :- Vishnu Rawal

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 3 प्रत्याशियों की सूची जारी की. राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सपा गठबंधन में यूपी चुनाव लड़ रही है.

10:28 AM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में होंगे अमित शाह

Posted by :- Vishnu Rawal

गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में रहेंगे. यहां शाह सुबह 11 बजे रुद्रप्रयाग में रुद्रनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद वह घर-घर संपर्क, पूर्व सैनिकों संग बैठक, महिला समूह संग भी बैठक करेंगे.

10:27 AM (3 वर्ष पहले)

Akhilesh yadav और Jayant chaudhary की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

Posted by :- Vishnu Rawal

अखिलेश यादव और जयंत चौधरी आज मुजफ्फरनगर में जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. बता दें कि पिछले दिनों अमित शाह ने जयंत को बीजेपी संग आने का न्योता दिया था, इसपर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब दिया जा सकता है. यूपी चुनाव 2022 में जयंत चौधरी की RLD ने अखिलेश यादव संग गठबंधन किया है.

10:24 AM (3 वर्ष पहले)

सीएम योगी आज मेरठ-हापुड़ में करेंगे डोर टू डोर कैंपेन

Posted by :- Vishnu Rawal

सीएम योगी आज मेरठ-हापुड़ में डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. इससे पहले वह 12.30 के करीब मेरठ जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. फिर मेरठ के कंकरखेड़ा में डोर टू डोर कैंपेन होगा. इसके बाद 2 बजे करीब मेरठ- हस्तिनापुर में मतदाता संवाद कार्यक्रम है. इसके बाद 3.30 के करीब हापुड़- गढ़मुक्तेश्वर में मतदाता संवाद कार्यक्रम होगा.

Advertisement
Advertisement