scorecardresearch
 

'11 सालों में 33 गलतियां, ऐसा PM नहीं देखा जो...', कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नरेंद्र मोदी पर वार

नोटबंदी और रोजगार का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चाहे वह नोटबंदी हो या रोजगार के मौके देने हो या फिर किसानों को मिनिमम सपोर्ट प्राइस देना हो, ऐसी कई चीजें हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी स्वीकार नहीं किया कि उन्होंने लोगों से झूठ बोला है और गलती की है, और इसके लिए कभी माफी भी नहीं मांगी.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी लगातार झूठ बोलते रहे हैं. (फोटो- पीटीआई)
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी लगातार झूठ बोलते रहे हैं. (फोटो- पीटीआई)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. खड़गे ने बुधवार को प्रधानमंत्री पर 11 साल के अपने शासनकाल में 33 गलतियां करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतना झूठ बोलता हो और लोगों को "ट्रैप करता" हो तथा युवाओं को धोखा देता हो. 

Advertisement

कर्नाटक के कलबुर्गी में पत्रकारों से बात करते हुए खड़गे ने कहा कि वे 55 सालों से सत्ता में हैं और 65 सालों से राजनीति में हैं लेकिन पीएम मोदी जैसा कोई नहीं हुआ. 

खड़गे ने कहा, "11 साल हो गए हैं और 33 गलतियां हो चुकी हैं. आप जानते हैं और मैं संसद में भी कहता रहा हूं - मैंने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतना झूठ बोलता हो, इतनी गलतियां करता हो, लोगों को फंसाता हो, युवाओं को धोखा देता हो, गरीबों को फंसाकर वोट लेता हो.मैं 55 साल से सत्ता में हूं और 65 साल से राजनीति में हूं, उनके जैसा कोई नहीं हुआ."

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर बात पर झूठ बोलते हैं और जो कहते हैं उसे लागू नहीं करते तथा जब उनसे सवाल किया जाता है तो उनके पास इसका कोई जवाब नहीं होता. 

Advertisement

नोटबंदी और रोजगार का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, "चाहे वह नोटबंदी हो या रोजगार के मौके देने हो या फिर किसानों को मिनिमम सपोर्ट प्राइस देना हो, ऐसी कई चीजें हैं. उन्होंने कभी स्वीकार नहीं किया कि उन्होंने लोगों से झूठ बोला है और गलती की है, और इसके लिए कभी माफी भी नहीं मांगी. वह एक के बाद एक बातें कहते जा रहे हैं और अब 11 साल हो गए हैं."

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2024 को तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी. मोदी सरकार ने सोमवार को अपने तीसरे कार्यकाल की पहली और कुल मिलाकर 11वीं वर्षगांठ मनाई. 

क्या सीएम योगी ने इस्तीफा दिया था?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में बेंगलुरु भगदड़ का मुद्दा उठाया. उन्होंने इस घटना के लिए कर्नाटक सीएम का इस्तीफा मांगने पर बीजेपी नेताओं पर हमला किया. 

खड़गे ने कहा कि क्या कुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ के लिए किसी ने इस्तीफा दिया? उन्होंने कहा, "लाखों लोगों ने वहां (कुंभ मेले में) डुबकी लगाई और मेरे एक बयान की आलोचना की गई. हमने कई लाशें बहते हुए देखीं. ऐसा सिर्फ यहीं नहीं, बल्कि कोविड के दौरान भी हुआ. क्या सीएम योगी ने इस्तीफा दिया?"

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई घटना जानबूझकर होती है तो हम जरूर एक्शन लेंगे, लेकिन ये सिर्फ एक दुर्घटना है, और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए हमारे नेताओं ने माफी भी मांगी है.

बता दें कि आईपीएल जीतकर लौटी बेंगलुरु टीम के स्वागत समारोह के दौरान बेंगलुरु में भगदड़ मच गई थी. इस दुखद घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement