scorecardresearch
 

'बेहद शर्मनाक...', कर्नल सोफिया कुरैशी पर BJP मंत्री के आपत्तिजनक बयान पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान प्रमुख चेहरा रहीं कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने बयान को सेना और महिलाओं का अपमान बताया और मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है. बीजेपी ने सफाई दी है कि बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है.

Advertisement
X
भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी.
भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी.

नई दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस ने बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के उस कथित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सेना का नेतृत्व कर रही कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की.

Advertisement

कांग्रेस ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें विजय शाह यह कहते सुने जा सकते हैं कि जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई.

कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी

इस बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे बेहद शर्मनाक और महिलाओं का अपमान करने वाला बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मंत्री की तत्काल बर्खास्तगी की मांग की.

विजय शाह ने सफाई दी है कि उनके बयान को कुछ लोग तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम कर्नल सोफिया का सम्मान करते हैं, उन्होंने हमारी शान बढ़ाई है. इसे किसी और नजरिए से न देखा जाए.

विजय शाह बोले उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया

कांग्रेस नेताओं पवन खेड़ा, मोहम्मद जावेद, दानिश अली और रेणुका चौधरी ने भी मंत्री के बयान को सेना और देश का अपमान बताते हुए कार्रवाई की मांग की है. कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की वह अधिकारी हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश का नेतृत्व किया था.

Advertisement

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि ऐसे मंत्री को अभी इसी वक्त पर त्यागना चाहिए. पटवारी ने यह भी मांग की कि भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट करना होगा कि यह भाषा विजय शाह की थी या भाजपा की.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement