scorecardresearch
 

प्रदर्शन-मार्च-महारैली... रायपुर अधिवेशन में कांग्रेस ने बनाया तीन महीने का 'कैम्पेन प्लान'

कांग्रेस ने रायपुर अधिवेशन में तीन महीने का कैम्पेन प्लान तैयार कर लिया है. कांग्रेस ने हिंडनबर्ग मुद्दे पर सरकार को घेरने के एक्शन प्लान पर चर्चा की तो साथ ही इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को मंत्र भी दिया. कांग्रेस ने इस साल होने वाले चुनावों को 2024 के लिहाज से महत्वपूर्ण बताया है.

Advertisement
X
मल्लिकार्जुन खड़गे (फोटोः पीटीआई)
मल्लिकार्जुन खड़गे (फोटोः पीटीआई)

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का अधिवेशन संपन्न हो गया है. कांग्रेस ने इस अधिवेशन में अगले तीन महीने का कैम्पेन प्लान तैयार किया है. कांग्रेस ने सेवादल की शताब्दी मनाने से लेकर कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की और हिंडनबर्ग मुद्दे को लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन का प्लान भी तैयार किया.

कांग्रेस पार्टी ने 6 मार्च को देशभर में एलआईसी और एसबीआई के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने का फैसला लिया. कांग्रेस अधिवेशन में 13 मार्च को देश के हर राज्य की राजधानी में मार्च के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी. इसके बाद महारैली आयोजित होगी. कांग्रेस पार्टी के इस अधिवेशन में अगले तीन महीने के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया. अधिवेशन की समाप्ति के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसमें तय कार्यक्रमों को लेकर जानकारी दी गई है.

कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी बयान में राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की करीब चार हजार किलोमीटर लंबी पदयात्रा का जिक्र किया गया है. इस बयान में कहा गया है कि यात्रा ने भारत की एक समावेशी और प्रगतिशील दृष्टि को आगे बढ़ाया है, जहां संवैधानिक मूल्य सर्वोच्च हैं. विविधता में एकता, समानता और भाईचारे का संदेश देकर इस यात्रा ने बीजेपी की विचारधारा का एक स्पष्ट विकल्प प्रस्तुत किया है. कांग्रेस की ओर से ये भी कहा गया है कि कुछ ही महीने में हम सेवा दल की शताब्दी मनाने जा रहे हैं. कांग्रेस ने इसे जनसंपर्क कार्यक्रम में नई ऊर्जा के संचार अवसर बताया है.

Advertisement

कांग्रेस की ओर से ये भी कहा गया है कि हम एकमात्र पार्टी हैं जिसने कभी बीजेपी, आरएसएस से समझौता नहीं किया. हम हमेशा बीजेपी की तानाशाही, साम्प्रदायिक राजनीति और उसके पक्षपातपूर्ण पूंजीवादी आक्रमण के खिलाफ अपने राजनीतिक मूल्यों की रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे. कांग्रेस ने समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के साथ मिलकर साझा, रचनात्मक कार्यक्रम के जरिए संविधान को बचाने और देश की तीन मुख्य चुनौतियों- बढ़ती आर्थिक असमानता, बढ़ता सामाजिक ध्रुवीकरण और गंभीर होती जा रही राजनीतिक तानाशाही का दृढ़ता से सामना करने की बात कही है.

विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र

कांग्रेस ने इस सल कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव को महत्वपूर्ण बताया है. कांग्रेस ने इन चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं को अनुशासन, एकजुटता के साथ काम करने का मंत्र दिया है. पार्टी की ओर से ये भी कहा गया है कि ये चुनाव 2024 के आम चुनाव की दिशा तय करेंगे.

छत्तीसगढ़, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश उदाहरण

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश की सरकार को देश के बाकी हिस्सों के लिए उदाहरण है. पार्टी ने कहा है कि राजस्थान की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और छत्तीसगढ़ की राजीव गांधी किसान न्याय योजना अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय मॉडल हैं. हिमाचल प्रदेश की नवनिर्वाचित सरकार भी वादे पूरे करने में जुटी है.

Advertisement

यूपीए काल में गरीबी से बाहर आए करोड़ों लोग

कांग्रेस ने साल 2004 से 2014 तक सर्वाधिक जीडीपी ग्रोथ रेट का जिक्र करते हुए ये भी दावा किया है कि इस दौरान करोड़ों भारतीय गरीबी से बाहर निकले. वन अधिकार अधिनियम, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं मनरेगा जैसे कई कानून बनाए गए. अर्थव्यवस्था को फिर से गति देने, देश के उत्पादकों को सशक्त करने का फिर से उचित समय है. कांग्रेस ने कहा है कि बर्बाद हो चुके सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को पुनर्जीवित किया जाना चाहिए और युवाओं के लिए क्लस्टर आधारित कौशल विकास कार्यक्रमों, श्रम प्रधान मैन्युफैक्चरिंग के लिए अलग से फंडिंग की व्यवस्था, तकनीकी सहायता देकर उन्हें तेजी से विकास और रोजगार का इंजन बनाया जाना चाहिए.

देश चाहता है शक्तिशाली कांग्रेस

कांग्रेस ने ये भी कहा है कि भारत एक शक्तिशाली कांग्रेस चाहता है और ये उम्मीद करता है कि हम लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरें. बीजेपी और आरएसएस की विभाजनकारी ताकतों को परास्त करने के लिए कांग्रेस पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को भारत जोड़ो यात्रा की रफ्तार को आगे बढ़ाना चाहिए. पीएम मोदी पर तंज करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि आज देश और दुनिया जिस मित्रवादी पूंजीवाद की मिसाल देख रहे हैं, उसके खिलाफ जनजागृति अभियान चलाया जाएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement