scorecardresearch
 

रिहा होंगे पवन खेड़ा, सुप्रीम कोर्ट से असम पुलिस को बड़ा झटका

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. उनको कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी के मामले में असम पुलिस ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था.

Advertisement
X
पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार
पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी के मामले में असम पुलिस ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया था. हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद कुछ ही घंटों में उनको सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई. आगे खेड़ा को रेगुलर बेल के लिए अर्जी देनी होगी. फिलहाल मंगलवार तक खेड़ा को गिरफ्तारी से राहत रहेगी.

खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से एक राहत और मिली है. इसमें उनके खिलाफ दर्ज तीनों FIR को एक जगह क्लब करने का आदेश दिया गया है. हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि इनपर एकसाथ किस कोर्ट में सुनवाई होगी.

कांग्रेस ने कोर्ट से खेड़ा के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग भी की थी. हालांकि, कोर्ट ने FIR रद्द करने का आदेश देने से इनकार कर दिया. बता दें कि खेड़ा पर जो आरोप लगे हैं, उनमें खेड़ा को 3 से 5 साल की सजा हो सकती है.

क्या खेड़ा को असम ले जाया जाएगा?

सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला ऐसे वक्त आया जब खेड़ा को ट्रांजिस्ट रिमांड के लिए द्वारका कोर्ट लेकर जाया जा रहा था. अब सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर कांग्रेस के वकील द्वारका कोर्ट लेकर आएंगे, इसके बाद खेड़ा को पुलिस कस्टडी से रिहा कर दिया जाएगा. अब असम पुलिस खेड़ा को असम लेकर नहीं जा सकेगी.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से खेड़ा को चेतावनी
 

चीफ जस्टिस ने सिंघवी से कहा कि हमने आपको (खेड़ा) को सुरक्षा दी है लेकिन बात कहने का भी एक लेवल होना चाहिए. इसपर सिंघवी ने कहा कि मैं भी पहले ही कह चुका हूं कि मैं इस तरह के बयान को सपोर्ट नहीं करता हूं.

आज सुबह हुई थी खेड़ा की गिरफ्तारी

खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वे इंडिगो की फ्लाइट से रायपुर जा रहे थे. पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया.

सुप्रीम कोर्ट में पवन खेड़ा की तरफ से अभिषेक सिंघवी पेश हुए. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि खेड़ा ने उसी समय माफी मांग ली थी, यह सिर्फ स्लिप ऑफ टंग (अनजाने में कही बात) का मामला था. सिंघवी ने गिरफ्तारी पर रोक की मांग की है. दूसरी तरफ असम पुलिस की तरफ से पेश वकील ने कोर्ट को बताया कि पवन खेड़ा को उन्होंने गिरफ्तार किया है और ट्रांजिस्ट रिमांड के लिए उनको कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

दरअसल, पवन खेड़ा पिछले दिनों अडानी के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था, पीएम मोदी को नरेंद्र 'गौतम दास' मोदी के नाम से संबोधित किया था. पवन खेड़ा के इस बयान को लेकर उत्तर प्रदेश और असम समेत कई जगह मामला दर्ज किया गया है. असम ने खेड़ा के खिलाफ दीमा हसाओ में मामला दर्ज कराया गया है. इसी पर कार्रवाई करते हुए असम पुलिस ने पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दाखिल की है. इस मामले में तीन बजे सुनवाई होगी. अभिषेक मनु सिंघवी ने लखनऊ, वाराणसी और असम में दर्ज एफआइआर पर एक जगह सुनवाई की मांग की है. इस दौरान सीजेआई ने पूछा कि पवन खेड़ा कौन हैं. इस पर सिंघवी ने बताया कि वे कांग्रेसी प्रवक्ता हैं और उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. 

क्या है मामला?

पवन खेड़ा ने हाल ही में अडानी के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था, अगर अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी बना सकते हैं तो नरेंद्र 'गौतम दास' मोदी को क्या दिक्कत है? हालांकि बयान देने के बाद खेड़ा ने अपने आसपास मौजूद लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने प्रधानमंत्री का मिडिल नेम सही पुकारा है? खेड़ा ने इस पर कहा कि 'नरेंद्र गौतम दास मोदी को क्या समस्या है?' कांग्रेस नेता ने बाद में पूछा, 'क्या यह गौतम दास या दामोदर दास है?' इस दौरान पवन हंसते हैं और यह कहते हुए तंज करते हैं कि भले ही नाम दामोदर दास है, लेकिन उनके काम गौतम दास के समान हैं. बाद में एक ट्वीट में खेड़ा ने स्पष्ट किया कि वह वास्तव में प्रधानमंत्री के नाम को लेकर भ्रमित थे. 

Advertisement

असम में केस हुआ दर्ज

पवन खेड़ा के इस बयान पर काफी बवाल मचा है. बीजेपी लगातार इस मामले में कांग्रेस पर निशाना साध रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस मामले में कांग्रेस पर हमला बोला था. उधर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी कहा था कि देश कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा. इस मामले में यूपी के लखनऊ और वाराणसी, जबकि असम के दीमा हसाओ में खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसी मामले में असम पुलिस ने दिल्ली पुलिस से खेड़ो को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया था. असम पुलिस का कहना है कि उन्हें स्थानीय कोर्ट में पेश कर असम लाया जाएगा. जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. 

कांग्रेस ने कहा- ये तानाशाही

कांग्रेस नेताओं ने एयरपोर्ट पर खेड़ा की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान तमाम नेता धरने पर भी बैठ गए. कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया कि आज इंडिगो की फ्लाइट 6E-204 से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली से रायपुर जा रहे थे. सभी फ्लाइट में बैठ चुके थे, उसी वक्त हमारे नेता पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतरने को कहा गया. ये तानाशाही रवैया है. तानाशाह ने अधिवेशन से पहले ED के छापे मरवाए और अब इस तरह की हरकत पर उतर आया. दरअसल, कांग्रेस का छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल से अधिवेशन शुरू होने जा रहा है.

 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement