scorecardresearch
 

वो 21 सीटें, जहां करीबी अंतर से हुआ हार जीत का फैसला, 10 हजार से कम रहा अंतर

लोकसभा चुनाव में दो सीटों पर जीत का अंतर 10 लाख पार रहा तो वहीं 21 सीटें ऐसी भी रहीं जहां  हार-जीत का फैसला 10 हजार वोट से भी कम के अंतर से हुआ. ऐसी सीटों की लिस्ट में यूपी की भी पांच सीटें हैं. वो 21 सीटें कौन सी हैं और कहां हार-जीत का अंतर कितना रहा?  

Advertisement
X
कई सीटों पर 10 हजार से कम के अंतर से हुआ हार-जीत का फैसला
कई सीटों पर 10 हजार से कम के अंतर से हुआ हार-जीत का फैसला

लोकसभा चुनाव के नतीजे आए तो कुछ पुराने रिकॉर्ड टूटे, कुछ नए गढ़े गए. इस चुनाव में छह उम्मीदवार ऐसे रहे, जिनकी जीत का अंतर सबसे बड़े अंतर से जीत के ऑल टाइम रिकॉर्ड से भी कहीं अधिक रहा तो वहीं कई ऐसी सीटें भी रहीं जहां अंतिम चरण की मतगणना तक जीत-हार का अनुमान लगा पाना मुश्किल था. क्लोज कॉन्टेस्ट वाली 21 सीटें ऐसी रहीं जहां हार-जीत का अंतर 10 हजार वोट या उससे कम रहा. ऐसी सीटों में से नौ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार जीते तो वहीं 11 सीटों पर विपक्षी इंडिया ब्लॉक और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली.

बीजेपी के आठ, शिवसेना के एक उम्मीदवार को 10 हजार से कम वोट के अंतर से जीत मिली है. इंडिया ब्लॉक की बात करें तो ऐसी 6 सीटों पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी तीन सीटों पर जीती. एनसीपी (शरद पवार), टीएमसी को भी क्लोज कॉन्टेस्ट वाली एक-एक सीट पर जीत मिली. ये सीटें कौन सी हैं और कहां हार-जीत का अंतर कितना रहा?

नॉर्थ वेस्ट मुंबई में 48 वोट से जीती शिवसेना

महाराष्ट्र की नॉर्थ वेस्ट मुंबई लोकसभा सीट पर एनडीए की ओर से शिवसेना और इंडिया ब्लॉक की ओर से शिवसेना (यूबीटी) ने उम्मीदवार उतारे थे. इस सीट पर कांटे के मुकाबले में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के रविंद्र दत्ताराम वायकर ने उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के अमोल गजानन कीर्तिकर को 48 वोट के करीबी अंतर से शिकस्त दे दी. यह इस चुनाव में सबसे कम अंतर से हुई जीत है. जिन सीटों पर हार-जीत का फैसला 10 हजार से कम वोट से हुआ, उनमें सात एससी-एसटी के लिए आरक्षित सीटें हैं.

Advertisement

किस सीट पर जीत का अंतर कितना

चंडीगढ़ः केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की इकलौती सीट चंडीगढ़ से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की ओर से मनीष तिवारी चुनाव मैदान में थे. कांग्रेस के मनीष ने बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन को 2504 वोट के अंतर से हराया.

बांसगांवः यूपी की बांसगांव सुरक्षित सीट से बीजेपी के कमलेश पासवान 3150 वोट के अंतर से विजयी रहे. कमलेश को 4 लाख 28 हजार 693 वोट मिले जबकि कांग्रेस के सदल प्रसाद 4 लाख 25 हजार 543 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे. इंडिया ब्लॉक की ओर से कांग्रेस के टिकट पर उतरे सदल ने कमलेश पासवान को कड़ी टक्कर दी लेकिन वह 3150 वोट के अंतर से पीछे रह गए.

धौरहराः यूपी की धौरहरा लोकसभा सीट से सपा के आनंद भदौरिया की जीत का अंतर 4449 वोट का रहा. आनंद को 4 लाख 43 हजार 743 वोट मिले. बीजेपी की रेखा वर्मा दूसरे स्थान पर रहीं. रेखा को 4 लाख 39 हजार 294 वोट मिले.

सलेमपुरः यूपी की सलेमपुर लोकसभा सीट से सपा के रमाशंकर राजभर 3573 वोट के अंतर से जीते. रमाशंकर को 4 लाख 5 हजार 472 वोट मिले. बीजेपी के रविंद्र कुशवाहा 4 लाख 1 हजार 899 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

Advertisement

फर्रुखाबादः यूपी की फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश राजपूत 2678 वोट के अंतर से विजयी रहे. मुकेश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के डॉक्टर नवल किशोर शाक्य को हराया. मुकेश को 4 लाख 87 हजार 963 वोट मिले. वहीं, सपा उम्मीदवार नवल किशोर को 4 लाख 85 हजार 285 वोट मिले.

हमीरपुरः यूपी की हमीरपुर लोकसभा सीट पर भी जीत-हार का फैसला 2629 वोट के अंतर से हुआ. सपा के अजेंद्र सिंह लोधी ने बीजेपी के कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को करीबी मुकाबले में 2629 वोट से हरा दिया. अजेंद्र को 4 लाख 90 हजार 683 वोट मिले वहीं कुंवर पुष्पेंद्र को 4 लाख 88 हजार 54.

बीडः महाराष्ट्र की बीड सीट से एनसीपी (शरद पवार) के बजरंग मनोहर सोनवाने ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे को 6553 वोट से हरा दिया. एनसीपी (शरद पवार) के बजरंग को 6 लाख 83 हजार 950 वोट मिले. पंकजा मुंडे 6 लाख 77 हजार 397 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहीं.

धुलेः महाराष्ट्र की धुले लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉक्टर शोभा दिनेश बच्छव 3831 वोट के अंतर से जीतीं. डॉक्टर शोभा को 5 लाख 83 हजार 866 वोट मिले. बीजेपी के भामरे सुभाष रामराव दूसरे स्थान पर रहे. बीजेपी उम्मीदवार को 5 लाख 80 हजार 35 वोट मिले. 

Advertisement

बिष्णुपुरः पश्चिम बंगाल की बिष्णुपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के सौमित्र खान 5567 वोट के अंतर से जीते. सौमित्र खान को 6 लाख 80 हजार 130 वोट मिले. सौमित्र के खिलाफ टीएमसी ने सुजाता मंडल को उम्मीदवार बनाया था. टीएमसी उम्मीदवार को 6 लाख 74 हजार 563 वोट मिले.

आरामबागः पश्चिम बंगाल की आरामबाग लोकसभा सीट पर करीबी मुकाबले में जीत टीएमसी के खाते में आई. टीएमसी उम्मीदवार मिताली बैग ने करीबी मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी अरूप कांति दिगर को 6399 वोट से हरा दिया. मिताली को 7 लाख 12 हजार 587 वोट मिले. बीजेपी के अरुप ने 7 लाख 6 हजार 188 वोट पाकर कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में वह 6399 वोट से पीछे रह गए.

अट्टिंगलः केरल की अट्टिंगल लोकसभा सीट से कांग्रेस के एडवोकेट अदूर प्रकाश एक हजार से भी कम वोट के अंतर से जीतने में सफल रहे. अदूर प्रकाश को 3 लाख 28 हजार 51 वोट मिले. वहीं, सीपीएम के वी जॉय 3 लाख 27 हजार 367 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे. सीपीएम ने अट्टिंगल सीट पर कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी लेकिन पार्टी 684 वोट से पीछे रह गई.

लक्षद्वीपः लक्षद्वीप सीट से कांग्रेस के मोहम्मद हमदुल्ला सईद 2647 वोट से जीते. सईद को 25 हजार 726 वोट मिले. एनसीपी (शरद पवार) के उम्मीदवार मोहम्मद फैजल 23 हजार 79 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे.

Advertisement

दमन और दीवः दमन और दीव लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पटेल उमेशभाई बाबूभाई को 6225 वोट के अंतर से जीते. उमेशभाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तीन बार के सांसद बीजेपी उम्मीदवार लालूभाई पटेल को शिकस्त दी. उमेश को 42 हजार 523 और लालू भाई को 36 हजार 298 वोट मिले.

जयपुर ग्रामीणः राजस्थान की जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राव राजेंद्र सिंह 1615 वोट से विजयी रहे. बीजेपी उम्मीदवार को 6 लाख 17 हजार 877 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चोपड़ा को 6 लाख 16 हजार 262 वोट मिले और वह दूसरे स्थान पर रहे.

जाजपुरः ओडिशा की जाजपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के रबिंद्र नारायण बेहरा 1587 वोट से जीते. बीजेपी उम्मीदवार को 5 लाख 34 हजार 239 वोट मिले. बीजेडी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं बीजेडी की मौजूदा सांसद शर्मिष्ठा सेठी को 5 लाख 32 हजार 652 वोट मिले.

कांकेरः छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी के भोजराज नाग 1884 वोट के अंतर से चुनाव जीते हैं. भोजराज को 5 लाख 97 हजार 624 वोट मिले. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के बीरेश ठाकुर रहे जिन्हें 5 लाख 95 हजार 740 वोट मिले.

यह भी पढ़ें: किससे कितने दूर, कितने पास... NDA-INDIA की लड़ाई में जीतकर आए वो 16 Others कौन हैं?

Advertisement

महबूबनगरः तेलंगाना की महबूबनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरुणा डीके को 4500 वोट से जीत मिली है. बीजेपी उम्मीदवार को 5 लाख 10 हजार 747 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार सी वामसी चंद रेड्डी को 5 लाख 6 हजार 247 वोट के साथ दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

विरुधुनगरः तमिलनाडु की विरुधुनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस के मनिक्कम टैगोर 4379 वोट के करीबी अंतर से जीत हासिल कर संसद पहुंचने में सफल रहे. मनिक्कम को 3 लाख 85 हजार 256 वोट मिले. दूसरे स्थान पर रहे डीएमडीके उम्मीदवार विजयप्रभाकरन को 3 लाख 80 हजार 877 वोट मिले.

यह भी पढ़ें: इंदौर के लालवानी 11 लाख मतों से, कांग्रेस के रकीबुल हुसैन 10 लाख वोटों से... सबसे बड़े अंतर से जीतने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट

फिरोजपुरः फिरोजपुर सीट से कांग्रेस के शेर सिंह गुबाया 3242 वोट के अंतर से जीते. गुबाया को 2 लाख 66 हजार 626 वोट मिले. इस सीट पर पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के जगदीप सिंह काका बरार 2 लाख 63 हजार 384 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

बड़ी जीत के पिछले रिकॉर्ड से भी अधिक वोट से जीते ये उम्मीदवार

इंदौर सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार शंकर लालवानी ने 11 लाख 72 हजार वोट से जीत हासिल कर लोकसभा चुनाव के इतिहास की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड सेट किया तो वहीं असम की धुबरी सीट से कांग्रेस के रकीबुल हुसैन भी 10 लाख से अधिक वोट के अंतर से जीत हासिल कर संसद पहुंचे. विदिशा से बीजेपी के उम्मीदवार पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान 8 लाख 21 हजार, गुजरात की नवसारी सीट से सीआर पाटिल 7 लाख 70 हजार और गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह 7 लाख 44 हजार वोट से जीते.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंदौर लोकसभा चुनाव 2024 में बने 3 रिकॉर्ड, जानिए वोटर्स ने कैसे चौंकाया

पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से टीएमसी के अभिषेक बनर्जी को भी 7.1 लाख वोट के बड़े अंतर से जीत मिली जो 2014 में  प्रीतम मुंडे की जीत के रिकॉर्ड 6 लाख 96 हजार से कहीं अधिक है. प्रीतम ने ये जीत उपचुनाव में हासिल की थी. किसी आम चुनाव में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड सीआर पाटिल के नाम था. सीआर पाटिल 2019 में नवसारी सीट से 6 लाख 89 हजार वोट के अंतर से जीते थे.   

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement