भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता कपिल मिश्रा को शनिवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि उनका नाम इस सप्ताह की शुरुआत में घोषित पार्टी के नए पदाधिकारियों की सूची में था, लेकिन किसी कारण से इसकी घोषणा नहीं की जा सकी.
कपिल मिश्रा को दिल्ली भाजपा में शामिल होने के बाद से कोई संगठनात्मक जिम्मेदारी नहीं दी गई थी. बता दें कि अरविंद केजरीवाल सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा 2019 में आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला विंग की प्रमुख ऋचा पांडे के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे.
29 जुलाई को भाजपा ने संगठन में फेरबदल की घोषणा की थी. जानकारी के मुताबिक संगठन के स्तर पर बेहतर काम करने वालों को पुरस्कृत किया गया था, वहीं खराब प्रदर्शन करने वालों के पर कतरने के बाद सत्ता का संतुलन स्थापित किया गया था.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रमुख जेपी नड्डा ने पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची में फेरबदल किया. बीजेपी ने कर्नाटक के नेता सीटी रवि और असम से लोकसभा सांसद दिलीप सैकिया को महासचिव पद से हटा दिया है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के पूर्व कुलपति तारिक मंसूर जो कि यूपी में बीजेपी से एमएलसी हैं, उन्हें उपाध्यक्ष बनाया गया है.
नई सूची में ज्यादातर पदाधिकारियों को उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिव पद पर बरकरार रखा गया है. दिग्गज कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया था.