scorecardresearch
 

अंतिम पड़ाव की ओर भारत जोड़ो यात्रा, राहुल ने हिमाचल में किया प्रवेश, कल पंजाब से करेंगे श्रीनगर का रुख

भारत जोड़ो यात्रा का आज 128वां दिन है. यात्रा पंजाब से होते हुए हिमाचल प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है. राहुल गांधी यहां एक दिन की यात्रा करने के बाद पंजाब लौट आएंगे. इसके बाद वह 19 जनवरी को पठानकोट से जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेंगे और श्रीनगर में विशाल रैली करने के बाद अपनी यात्रा का समापन कर देंगे.

Advertisement
X
हिमाचल प्रदेश पहुंची भारत जोड़ो यात्रा (फाइल फोटो)
हिमाचल प्रदेश पहुंची भारत जोड़ो यात्रा (फाइल फोटो)

भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है. जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने से पहले राहुल गांधी आज पंजाब से सीधे देवभूमि यानी हिमाचल प्रदेश में प्रवेश कर गए. वह यहां करीब 24 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. जानकारी के मुताबिक यात्र का आज 128वां दिन है. हिमाचल प्रदेश सीमा पर सुबह करीब 7 बजे घाटोटा से शुरू हुई. यात्रा जो मिरथल-काठगढ़-इंदौरा होते हुए गुजरेगी.

राहुल गांधी सुबह करीब 11 बजे इंदौरा के पास क्षत्रिय महाविद्यालय नादौन काठगढ़ रोड ब्रेक लेंगे. इसके बाद दोपहर नादौन काठगढ़ से फिर यात्र शुरू करेंगे. यात्रा मलोट, इंदौरा से गुजरते हुए कांगड़ा जाएगी. यहां ब्रेक लेने के बाद राहुल कोने में बैठक करेंगे. इसके बाद वापस पंजाब के पठानकोट लौट आएंगे. यहीं से वह जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस यात्रा हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के अलावा तमाम विधायक और पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. 

मालूम हो कि भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों के लिए हिमाचल के सीएम 17 जनवरी की शाम ही नूरपुर पहुंच गए थे. इसके बाद उनका काफिला इंदौरा के लिए रवाना हुआ. उन्होंने यहां तैयारियों का जायजा लिया. इसके अलावा उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

Advertisement

कल जम्मू में प्रवेश करेगी यात्रा

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल ने 17 जनवरी को बताया था कि राहुल यात्रा लेकर 19 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी. यहां लखनपुर में नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, सीपीएम नेता यूसुफ तारिगामी और शिवसेना नेता संजय राउत उनका स्वागत करेंगे. श्रीनगर में 30 जनवरी को एक विशाल रैली के साथ यात्रा का समापन होगा. यात्रा जम्मू के लखनपुर से होते हुए कठुआ, हीरानगर, बनिहाल टनल होते हुए कश्मीर घाटी तक जाएगी.

सुरक्षा एजेंसियों ने जारी की एडवाइजरी

कांग्रस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का श्रीनगर में समापन होगा. वहीं उनकी सुरक्षा को लेकर एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. एजेंसियों को राहुल की सुरक्षा को लेकर सबसे बड़ी चिंता उनकी घाटी में होने वाली पैदल यात्रा है. दरअसल यात्रा घाटी के कुछ ऐसे रास्तों से गुजरेगी, जहां फूल प्रूफ सिक्योरिटी के इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां उनकी पुख्ता सुरक्षा कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ करेगी.

सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल गांधी के इनर घेरे में सिर्फ उनके जाने-पहचाने लोगों को ही शामिल करने की सलाह दी है. इसके साथ ही कश्मीर में कुछ जगहों पर पैदल यात्रा न करने की सलाह दी गई है. घाटी में यात्रा के दौरान कुछ जगहों पर गाड़ी से चलने की भी सलाह दी गई है.

Advertisement

सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए राहुल को गले लगाया

पंजाब के होशियारपुर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मंगलवार को तीन श्रेणी का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए एक शख्स राहुल गांधी के पास पहुंच गया था. उसने राहुल गांधी को गले भी लगा लिया था. हालांकि मौके पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने युवक को तुरंत दूर कर दिया था. वहीं रास्ते में राहुल गांधी के टी-ब्रेक से पहले एक व्यक्ति उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए पहुंच गया था.

इस घटनाओं को राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक बताया गया हालांकि राहुल ने इसे सिक्योरिटी ब्रीच नहीं माना था. उन्होंने कहा कि कोई आया और मुझे गले लगाकर चला गया. उत्साह में ऐसी घटनाएं हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि कोई मुझे गले लगाने आया सुरक्षाबलों द्वारा उसकी जांच की गई और वह युवक अति उत्साहित था. मैं इसे सुरक्षा चूक नहीं कहूंगा.

Advertisement
Advertisement