चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया था. अब AAP भी चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाएगी. जानकारी के मुताबिक AAP बीजेपी के खिलाफ EC में शिकायत दर्ज कराएगी. AAP नेता राघव चड्ढा ने का कि बीजेपी AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने के लिए अभियान चला रही है.
राघव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल न सिर्फ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं, बल्कि राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ में आप के स्टार प्रचारक भी हैं. दिल्ली बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भ्रामक वीडियो पोस्ट किया है. बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल, विशेष रूप से राजस्थान, छत्तीसगढ़, एमपी के हैंडल ने इस भ्रामक वीडियो को प्रसारित किया है. राघव ने कहा कि चुनावी राज्यों में भाजपा द्वारा केजरीवाल के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है.
राघव ने कहा कि 2024 में बीजेपी बुरी तरह से लोकसभा चुनाव हारेगी और INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी. बीजेपी सिर्फ चरित्र हनन पर जिंदा है. यह चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन है. आरपीए अधिनियम का उल्लंघन है.
AAP सांसद ने कहा कि बीजेपी सिर्फ चरित्र हनन पर जोर देती है. भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू से लेकर अरविंद केजरीवाल तक बीजेपी ने सभी के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान चलाया है. वे बेहतर उदाहरण स्थापित करने में विश्वास नहीं करते, बल्कि अपने विपक्षी नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं.
उन्होंने केजरीवाल को चुनाव आयोग के नोटिस पर कहा कि हम चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देंगे. हमारी कानूनी टीम नोटिस का जवाब देगी. इसके साथ ही उन्होंने सवाल खड़ा किया कि AAP को चुनाव आयोग ने नोटिस दिया है, लेकिन बीजेपी को कोई नोटिस नहीं दिया गया.