ईद आने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में अभिनेता संजय खान की बेगम जरीन अब्बास खान ने इफ्तार पार्टी दी जिसमें काजोल ने भी शिरकत की.
जरीन अब्बास खान की इफ्तार पार्टी में कबीर बेदी भी पहुंचे.
डीजे अकील और फराह के साथ इफ्तार पार्टी में शिरकत करते ऋतिक रोशन.
ऋतिक रोशन के आने से इफ्तार पार्टी की रौनक बढ़ गई.
इफ्तार पार्टी में ऋतिक रोशन के साथ शबाना आजमी.
इफ्तार पार्टी में यूं तो कई सितारे पहुंचे, पर ऋतिक रोशन ने महफिल लूट ली.
महाराष्ट्र के सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने भी इफ्तार पार्टी में जमकर दावत उड़ाई.
पार्टी में फोटो खिंचवाती अभिनेत्री काजोल की बहन तनीषा.
पार्टी में कैमरा देखते ही कालोज के मुंह से हंसी के फव्वारे फूट पड़े.
राकेश रोशन ने फोटो सेशन के दौरान गंभीर अंदाज में कुछ इस तरह पोज दिया.
इफ्तार पार्टी में शबाना आजमी के साथ चहकते जावेद अख्तर.
कैमरे के सामने मनमोहक मुस्कान बिखेरती सुजेन रोशन.
इफ्तार पार्टी में संजय खान, ऋतिक रोशन व जायद खान.
इफ्तार पार्टी में कोई भी मस्ती करने का मौका नहीं चूक रहा था.
इफ्तार पार्टी में अकबर खान के साथ जरीन अब्बास खान ने कैमरे के सामने कुछ इस अंदाज में मुस्कान बिखेरी.
सितारों ने इफ्तार पार्टी में रंग जमा दिया. इन्हें ईद का बेसब्री से इंतजार है.
ईद आने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में इफ्तार पार्टी की रौनक बढ़ाते जायद खान.