मुंबई में आयोजित हुए प्रेरणा अवॉर्ड्स 2013 में स्टेज पर डांस पेश करतीं एक्ट्रेस जेक्लीन फर्नांडिस.
अपनी फिल्म हाउसफुल 2 और रेस 2 के गानों में थिरककर जेक्लीन ने सभी का मनोरंजन किया.
मलाइका अरोड़ा ने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने पर जमकर डांस किया.
मलाइका के डांस के सभी कायल हो गए.
सेक्सी पायल रोहतगी अवॉर्ड्स समारोह में इस अंदाज में दिखीं.
टेनिस परी सानिया मिर्जा अनारकली सूट में अवॉर्ड्स समारोह में पहुंची.
दिव्या दत्ता और हास्य कवि शैलेष लोढ़ा ने सानिया मिर्जा को अवॉर्ड दिया.
बिग बॉस के घर से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली कलॉडिया ने भी खूब डांस दिखाया.
कलॉडिया ने हाल ही में फिल्म खिलाड़ी 786 में भी आइटम नंबर किया है.
लाल ड्रेस में हर्षिता भट्ट ने भी खूब जलवा बिखेरा.
शिबानी कश्यप भी दिखीं अवॉर्ड्स समारोह में.
शिबानी को स्मिता ठाकरे ने अवॉर्ड सौंपा.
पोल्का डॉट साड़ी में और भी सुंदर लगीं प्रोड्यूसर स्मिता ठाकरे.
सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दिशा वकानी भी पहुंची अवॉर्ड्स समारोह में.
कॉरियोग्राफर सरोज खान को भी अवॉर्ड से नवाजा गया.