ठाणे के शिल फाटा इलाके में गुरुवार शाम एक निर्माणाधीन सात मंजिला भवन के गिर जाने के कारण एक गर्भवती महिला सहित 44 लोगों की मौत हो गई.
इस हादसे में 55 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
शासनिक अधिकारियों के मुताबिक, शिला धगर इलाके में स्थित यह भवन अनधिकृत था.
अधिकारियों के मुताबिक, घटना के समय इमारत में लगभग 35 परिवार रह रहे थे.
यह भवन वन भूमि पर बना था और इमारत की चौथी मंजिल तक लोग रह रहे थे.
हादसा गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ. घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.