दिल्ली के उत्तम नगर में एक चार मंजिला इमारत गिर गई.
दिल्ली के उत्तम नगर में एक चार मंजिला इमारत गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है.
कई लोग घायल हैं जिन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है.
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने मकान के मलबे में कई और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई है.
यह घटना आज सुबह 11.30 बजे के करीब हुई.
मकान ढ़हने के बाद घटनास्थल पर तुरंत ही अग्निशमन विभाग के जवान और पुलिसकर्मी पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक ये इमारत उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के पास पिलर नंबर 656 के पास है.
अभी तक मलबे में तीन शव निकाले जा चुके हैं जिसमें एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल हैं.
मलबे में अभी और भी लोग दबे बताए जा रहे हैं. दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं.
इस बिल्डिंग में 4-5 परिवार रहते थे. इसके साथ ही कुछ मजदूरों के भी बिल्डिंग में रहने की बात सामने आ रही है.
यह इमारत काफी पुरानी थी. हादसे की वजह में शुरुआती बात सामने आ रही है.
बताया जा रहा है कि इमारत के बगल में बेसमेंट खोदा जा रहा था. खुदाई की वजह से ही इमारत कमजोर हुई और धराशायी हो गई.
राहत का काम जारी है. पुलिस और फायर ब्रिगेड़ के अमले के पहुंचने से पहले ही आस पास के लोगों ने ही राहत का कार्य शुरू किया.
मलबों को हटाने के लिए गैस कटर का प्रयोग किया जा रहा है. मौके पर काफी भीड़ होने से राहत कार्य में मुश्किल भी आ रही है.
बताया जा रहा है कि इमारत के बगल वाली बिल्डिंग को कुछ ही दिन पहले तोड़ा गया था.