scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

इस बार कांस फिल्म फेस्टविल में कैसा होगा सोनम कपूर का लुक

इस बार कांस फिल्म फेस्टविल में कैसा होगा सोनम कपूर का लुक
  • 1/7
बॉ़लीवु़ड की स्टाइल आइकॉन सोनम कपूर ने मुंबई में लॉरियल पेरिस के नए मेकअप कलेक्शन 'लॉरियल ल्यूमियर' को लॉन्च किया. कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए लॉन्च किए गए इस कलेक्शन में सुनहरे रंग को प्राथमिकता दी गई है.
इस बार कांस फिल्म फेस्टविल में कैसा होगा सोनम कपूर का लुक
  • 2/7
लॉरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसेडर सोनम कपूर कांस में इस बार इंडियन ब्यूटी और स्किन टोन को प्रोमोट करती नजर आएंगी.
इस बार कांस फिल्म फेस्टविल में कैसा होगा सोनम कपूर का लुक
  • 3/7
चौथी बार इस इवेंट का हिस्सा बनने जा रहीं सोनम कपूर के गेटअप में इस बार भी इंडियन टच होगा. चाहें वह वेस्टर्न आउटफिट में क्यों ना हों, उनके मेकअप या एक्सेसरीज में देसी तड़का जरूर होता है.
Advertisement
इस बार कांस फिल्म फेस्टविल में कैसा होगा सोनम कपूर का लुक
  • 4/7
कांस फिल्म फेस्टिवल 16 मई से शुरू होगा. फिल्मों की शूटिंग की वजह से इस बार सोनम कपूर रेड कार्पेट इवेंट में शिरकत नहीं कर सकेंगी. वह केवल दो दिन, 18 और 19 मई को इस फेस्टिवल में हिस्सा लेंगी.
इस बार कांस फिल्म फेस्टविल में कैसा होगा सोनम कपूर का लुक
  • 5/7
लॉरियल की ब्रांड एंबेसेडर ऐश्वर्या राय 16 और 17 मई को कांस फिल्म फेस्टिवल जाएंगी. वहीं फिल्म 'स्लमडॉग मिलनेयर' फेम फ्रिडा पींटो 17 और 18 मई को ब्रांड को प्रोमोट करेंगी.
इस बार कांस फिल्म फेस्टविल में कैसा होगा सोनम कपूर का लुक
  • 6/7
फैशन डिजाइनर सुनीता कपूर की बेटी सोनम कपूर अपनी स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से अंतरराष्ट्रीय मीडिया की नजरों में भी बनी रहती हैं.
इस बार कांस फिल्म फेस्टविल में कैसा होगा सोनम कपूर का लुक
  • 7/7
फिलहाल सोनम कपूर फिल्म 'खूबसूरत' की रीमेक और 'डॉली की दिल्ली' की शूटिंग में व्यस्त हैं. कांस फिल्म फेस्टिवल से वापस लौटकर वह फिल्म 'प्रेम रतन धर पायो' की शूटिंग शुरू करेंगी.
Advertisement
Advertisement