दिल्ली में पांच साल की एक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में एक बार फिर लोग सड़कों पर उतर आए हैं.
पुलिस आयुक्त के इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार को बड़ी संख्या में लोग दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर जमा हो गए.
बैनर हाथों में उठाए प्रदर्शनकारी सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
लगभग 300 प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि वह शहर में दुष्कर्म की घटनाओं पर रोक लगाने में विफल रहे हैं.
एबीवीपी, एसएफआई और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सहित अन्य प्रदर्शनकारियों ने पुलिस मुख्यालय परिसर में घुसने की कोशिश की.
पुलिस मुख्यालय के बाहर और अंदर 200 से अधिक महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
किसी भी तरह की हिंसक गतिविधि को देखते हुए पानी की टंकी और आंसू गैस का भी इंतजाम किया गया है.
प्रदर्शनकारी दोषी के लिए फांसी की सजा की भी मांग कर रहे हैं.
प्रदर्शनकारी एम्स के बाहर भी इकट्ठा हुए, जहां पीड़ित बच्ची का इलाज चल रहा है.
‘गुड़िया’ के साथ हुई दरिंदगी के बाद हर तरफ लोग सवालों के साथ सड़कों पर उतर आए हैं कि आखिर कब तक...
दिल्ली के आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय पर ‘गुड़िया’ के लिए प्रदर्शन करते आम लोग.
कई महिला संगठन व समाजिक संगठनों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई.
पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान उपद्रव करने के आरोप में एक शख्स को धर दबोचा.
AIIMS में इलाज करा रही 'गुड़िया' का शनिवार दोपहर मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया.
बच्ची के पेट से प्लास्टिक की शीशी और मोमबत्ती का मिलना इंसानियत को शर्मसार करता है.
5 साल की 'गुड़िया' अस्पताल में ख़ामोश है, लेकिन उसके सैकड़ों चेहरे उभर आए हैं.
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस मुख्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन किया.
हर कोई गुस्से से उबल रहा है, जैसे कह रहा हो कि दिल्ली से दरिंदों को निकाल फेंको.
हर जुबां पर मासूम की लंबी जिंदगी की दुआ है.
दिल्ली में लगातार बढ़ते अपराध और उससे निपटने के पुलिस के तौर-तरीके पर जनता का आक्रोश चरम पर है. मासूम से दरिंदगी के केस में लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसवाले नप चुके हैं.
SHO और जांच अधिकारी सस्पेंड हो चुके है. प्रदर्शनकारी लड़की को थप्पड़ मारने वाले एसीपी को भी निलंबित किया जा चुका है.
राजधानी में लोगों के गुस्से और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है और वीवीआईपी जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बीजेपी ने कहा था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री की बेटी को भी दिल्ली में डर लगता है तो यह 'दिलदार दिल्ली' कैसे हो सकती है?
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी प्रणाम कहा इस घटना से मैं आहत हूं. मैं ‘गुड़िया’ के परिवार वालों के साथ मिलकर उसकी सेहत में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना करता हूं.
केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा यह घटना दुखी करने वाली और दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रधानमंत्री इस घटना पर अपना दुख व्यक्त कर चुके हैं. सरकार रेप लॉ को और कड़ा बना चुकी है. समाज के पुरुषों को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है.
बैनर हाथों में उठाए प्रदर्शनकारी सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
पुलिस आयुक्त के इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार को बड़ी संख्या में लोग दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर जमा हो गए.
दिल्ली में पांच साल की एक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में एक बार फिर लोग सड़कों पर उतर आए हैं.
पुलिस ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय और एम्स के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.