scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

पेरिस में UNESCO हॉल में लगे 'जय हिंद' के नारे

पेरिस में UNESCO हॉल में लगे 'जय हिंद' के नारे
  • 1/5
फ्रांस यात्रा के पहले दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूनेस्को के एक कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने पेरिस में संयुक्त राष्ट्र के 70वीं सालगिरह पर लोगों को संबोधित भी किया. मोदी के संबोधन से पहले वेन्यू में 'भारत माता की जय' और 'जय हिंद' के नारे भी लगे.
पेरिस में UNESCO हॉल में लगे 'जय हिंद' के नारे
  • 2/5
अपने इस संबोधन में पीएम मोदी ने शिक्षा, हुनर और विश्व शांति पर जोर दिया.
पेरिस में UNESCO हॉल में लगे 'जय हिंद' के नारे
  • 3/5
अपनी सरकार की प्राथमिका पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हम डिजिटल इंडिया के रास्ते पर चल रहे हैं, इससे विकास के रास्ते खुलेंगे.' सबको छत, बिजली और सफाई मुहैया कराना अपनी सरकार की प्राथमिकता बताई.
Advertisement
पेरिस में UNESCO हॉल में लगे 'जय हिंद' के नारे
  • 4/5
पीएम मोदी ने यूनेस्को हॉल में संबोधन से पहले योगी, दार्शनिक और स्वतंत्रता सेनानी श्री अरविंद को श्रद्धांजलि दी.
पेरिस में UNESCO हॉल में लगे 'जय हिंद' के नारे
  • 5/5
साथ ही मोदी ने शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र के कामों की भी सराहना की. उन्होंने अपने भाषण के दौरान मानवता के विकास के लिए विज्ञान के इस्तेमाल पर जोर देने की भी बात कही.
Advertisement
Advertisement