scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

मिस एशिया पैसिफिक 2013 सृष्टि राणा लौटीं घर

मिस एशिया पैसिफिक 2013 सृष्टि राणा लौटीं घर
  • 1/6
दक्षिण कोरिया के बुसान में मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड 2013 का ताज जीतने वाली सृष्टि राणा अपने घर लौट आई हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर स‍ृष्टि का भव्‍य स्‍वागत हुआ.
मिस एशिया पैसिफिक 2013 सृष्टि राणा लौटीं घर
  • 2/6
मुंबई एयरपोर्ट पर हुए स्‍वागत के बाद उन्‍हें थोड़ा झटका भी लगा. सृष्टि राणा बुसान से मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंची तो उनका हीरे जड़ा मुकुट सीमा शुल्क (कस्‍टम) का भुगतान नहीं किए जाने की वजह से जब्त कर लिया गया.
मिस एशिया पैसिफिक 2013 सृष्टि राणा लौटीं घर
  • 3/6
एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया कि 21 वर्षीय राणा जब यहां छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं, तो सीमा शुल्क अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया. उनके मुकुट में हीरे जड़े होने की वजह से उन्हें इसका सीमा शुल्क चुकाने के लिए कहा गया.
Advertisement
मिस एशिया पैसिफिक 2013 सृष्टि राणा लौटीं घर
  • 4/6
हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उनका मुकुट कब जब्त किया गया.
मिस एशिया पैसिफिक 2013 सृष्टि राणा लौटीं घर
  • 5/6

मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्‍ड का ताज दीया मिर्जा और जीनत अमान भी जीत चुकी हैं. यह खिताब जीतने के साथ ही सृष्टि भी इनकी श्रेणी में शामिल हो गई हैं.

मिस एशिया पैसिफिक 2013 सृष्टि राणा लौटीं घर
  • 6/6
30 अक्तूबर को हुए फाइनल मुकाबले में उन्‍होंने 49 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ यह ताज अपने नाम किया.
Advertisement
Advertisement