हरियाणा की रहने वाली 21 वर्षीय सृष्टि राणा ने मिस एशिया पैसिफिक 2013 का खिताब जीतकर एक बार फिर देश का मान बढ़ाया है.
सृष्टि फाल्गुनी और शेन गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. साल 2012 में मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड की भारत की ही विजेता हिमांगिनी सिंह यादू ने उन्हें ताज पहनाया.
प्रतियोगिता के दौरान राष्ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरित विशेष ड्रेस पहनने के लिए उन्हें नेशनल कास्ट्यूम अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
30 अक्तूबर को हुए फाइनल मुकाबले में उन्होंने 49 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ यह ताज अपने नाम किया.
एशिया पैसिफिक वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद सृष्टि ने कहा, 'यह सपने के सच होने जैसा है. मुझे खुद पर गर्व महसूस हो रहा है. मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैं यह ताज जीत चुकी हूं.'
मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड का ताज दीया मिर्जा और जीनत अमान भी जीत चुकी हैं.
सृष्टि को इंडस्ट्री के एक्सपर्ट ने ट्रेनिंग दी थी. उन्हें डांस के लिए कोरियोग्राफर शामक दावर ने ट्रेनिंग दिया था.
ये 50वीं मिस इंडिया प्रतियोगिता थी और इसमें जीत हासिल कर सृष्टि ने इसे और भी महत्वपूर्ण बना दिया है.
सृष्टि अपनी खूबसूरती और बौद्धिकता के सहारे दर्शकों और ज्यूरी को प्रभावित करने में सफल रही.
मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद सृष्टि ने अपनी तस्वीरें फेसबुक पर भी पोस्ट की.
अपनी सहप्रतिभागियों संग कैमरे को पोज देती सृष्टि राणा.
फाइनल में सृष्टि ने फाल्गुनी और शेन का गाउन पहना था.
अपने दोस्तों के साथ सृष्टि राणा.
अपने दोस्तों के साथ सृष्टि राणा.
होटल में सृष्टि राणा का स्वागत करता होटल का स्टाफ.