scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

स्काईडाइविंग के बहाने ईशा गुप्ता की बादलों से गुफ्तगू...

स्काईडाइविंग के बहाने ईशा गुप्ता की बादलों से गुफ्तगू...
  • 1/13
बॉलीवुड एक्टर ईशा गुप्ता ने सिडनी में लैंड किया, फिर वहां से उड़ान भरी और फ्लाइट से छलांग लगा दी. नहीं...वो किसी फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग नहीं कर रही थीं. ये खतरनाक स्टंट उन्होंने खुद की खुशी के लिए किया.
स्काईडाइविंग के बहाने ईशा गुप्ता की बादलों से गुफ्तगू...
  • 2/13
दरअसल, स्काईडाइविंग ईशा गुप्ता की विशलिस्ट का एक हिस्सा था. एयरफोर्स ऑफिसर की बिटिया ईशा ने अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को चुना.
स्काईडाइविंग के बहाने ईशा गुप्ता की बादलों से गुफ्तगू...
  • 3/13
ये ईशा की पहली स्काईडाइविंग थी. लेकिन तस्वीरें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो नर्वस से ज्यादा एक्साइटेड थी.
Advertisement
स्काईडाइविंग के बहाने ईशा गुप्ता की बादलों से गुफ्तगू...
  • 4/13
अपने इस अनुभव को शेयर करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे केवल उस पल डर लगा जब मैं प्लेन से बाहर पांव लटकाकर बैठी थी, और अगले ही पल मुझे छलांग लगानी थी.'
स्काईडाइविंग के बहाने ईशा गुप्ता की बादलों से गुफ्तगू...
  • 5/13
एडवेंचर स्पोर्ट्स लवर ईशा गुप्ता खुद को 'एडरलाइन रश जंकी' मानती हैं.
स्काईडाइविंग के बहाने ईशा गुप्ता की बादलों से गुफ्तगू...
  • 6/13
अपने मस्तीभरे स्काइडाइविंग सेशन से ईशा इतनी खुश हैं कि वो जल्द दोबारा ये करना चाहती हैं.
स्काईडाइविंग के बहाने ईशा गुप्ता की बादलों से गुफ्तगू...
  • 7/13
ईशा गुप्ता ने बाकी लोगों को भी सलाह दी है कि वो अपनी जिंदगी में कम से कम एक बार तो स्काईडाइविंग का अनुभव जरूर हासिल करें.
स्काईडाइविंग के बहाने ईशा गुप्ता की बादलों से गुफ्तगू...
  • 8/13
ईशा गुप्ता बहुत जल्द फिल्म 'हेराफेरी-3' और फिल्म 'साइज जीरो' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं.
स्काईडाइविंग के बहाने ईशा गुप्ता की बादलों से गुफ्तगू...
  • 9/13
ईशा गुप्ता भले ही अभी तक किसी एक्शन सीन में नहीं दिखी हैं. लेकिन अब उनकी ये तस्वीरें सामने आने के बाद इंडस्ट्री में उनके लिए और ऑपशन खुल सकते हैं.
Advertisement
स्काईडाइविंग के बहाने ईशा गुप्ता की बादलों से गुफ्तगू...
  • 10/13
ईशा गुप्ता ने फिल्म 'जन्नत 2' से फिल्मी करियर शुरू किया. आखिरी बार वो जून 2014 के रिलीज हुई फिल्म 'हमशकल्स' में नजर आई थीं.
स्काईडाइविंग के बहाने ईशा गुप्ता की बादलों से गुफ्तगू...
  • 11/13
फिल्म 'आई हेट लव स्टोरीज' की शूटिंग के दौरान इमरान खान और सोनम कपूर ने भी न्यूजीलैंड में स्काईडाइविंग की थी.
स्काईडाइविंग के बहाने ईशा गुप्ता की बादलों से गुफ्तगू...
  • 12/13
फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के प्री प्रोडक्शन के दौरान फरहान अख्तर भी लोनावला के एंबी वैली में स्काईडाइविंग करते नजर आए थे.
स्काईडाइविंग के बहाने ईशा गुप्ता की बादलों से गुफ्तगू...
  • 13/13
फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'ये जवानी है दीवानी' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों और विज्ञापनों में एडवेंचर स्पोर्ट के रोमांच को प्रमोट किया गया है.
Advertisement
Advertisement