पूजा पांडाल से बाहर आतीं सुष्मिता सेन.
अन्य भक्तों के साथ पूजा-आराधना में लीन सुष्मिता सेन.
पूजा पांडाल में सुष्मिता सेन की मौजूदगी से खास रौनक आ गई है.
नवरात्र में पूजा के मौके पर सुष्मिता सेना प्रसन्न नजर आ रही हैं.festival, Durga Maa, celebrated, Bollywood, AajTak news, latest Hindi news, Hindi news website, Hindi samachar, live tv, online tv, livetv, aaj tak live, livefoot, aajtak live tv
नवरात्र के मौके पर देवी दुर्गे की आराधना में सुष्मिता सेन हमेशा ही आगे रहती हैं.
नवरात्र के मौके पर पांडाल में उपस्थित काजोल.
पूजा के मौके पर सजी-धजी काजोल बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं.
अपने परिचितों के साथ पूजा करतीं काजोल.
काजोल ने नवरात्र के मौके पर पांडाल में जाकर देवी के दर्शन किए.
मां दुर्गे की प्रतिमा के सामने फोटो खिंचवाती काजोल.
हर साल की तरह इस बार भी काजोल ने देवी दुर्गे की पूजा की.
रानी मुखर्जी नवरात्र को बहुत ही धूमधाम से मनाती हैं.
नवरात्र के मौके पर रानी मुखर्जी अच्छी तरह सजी-धजी नजर आ रही हैं.
मां दुर्गे की प्रतिमा की आराधन के मौके पर रानी मुखर्जी.
पूजा पांडाल में मां की आराधना करती रानी मुखर्जी.
हर साल की तरह इस साल भी रानी मुखर्जी ने देवी दुर्गे की आराधना की.
नवरात्र पर पूजा पांडाल में रानी मुखर्जी.
मां दुर्गे की पूजा-अर्चना करती रानी मुखर्जी.
नवरात्र के मौके पर अपने परिजनों के साथ बप्पी लहरी.
देवी की पूजा-पाठ में लीन सोनू निगम.
हर किसी में देवी-दर्शन की ललक नजर आई.
नवरात्र के मौके पर पूजा में शामिल डिंपी महाजन.
रणबीर कपूर नवरात्र के दौरान भक्ति-भाव में लीन नजर आए.
नवरात्र के मौके पर शिरकत करते आशीष विद्यार्थी.
अपनी बहन तनीशा के साथ काजोल.
नवरात्र पर देश में हर ओर धूम नजर आई. इसमें भला बॉलीवुड कैसे पीछे रहता...
पूजा के मौके पर अपने परिजनों के साथ बप्पी लहरी.
पूजा पांडाल में पूजा करतीं काजोल.
नवरात्र के मौके पर बॉलीवुड भी पूजा-पाठ में आगे ही नजर आया.
गुलाबी साड़ी में काजोल खूबसूरत नजर आ रही हैं.
माता की प्रतिमा के आगे भक्ति-भाव में लीन काजोल और उनकी बहन तनीशा.
काजोल हर साल देवी की पूजा बड़े ही धूमधाम से करती हैं.
नवरात्र पर पूजा-पांडाल के आगे रौनक नजर आई.
पूजा पांडाल में अनोखी अदा में रणबीर कपूर.
मां की प्रतिमा के आगे नतमस्तक रणबीर कपूर.
देवी दुर्गे की प्रतिमा के सामने फोटो खिंचवाती रानी मुखर्जी.
बॉलीवुड कलाकार देवी-दर्शन में आगे नजर आए.
नवरात्र पर भला सोनू निगम पूजा-पाठ के मौके पर दूसरों से पीछे क्यों रहते?
नवरात्र पर सुष्मिता सेन अपने निकट संबंधियों के साथ.
नवरात्र पर भक्ति-भाव में लीन काजोल.
नवरात्र के मौके पर संजय दत्त और अमिताभ बच्चन साथ-साथ नजर आए.
नवरात्र पर हर कोई भक्ति में लीन नजर आया.
देवी दुर्गे की आराधना के मौके पर अमिताभ बच्चन और संजय दत्त.
रणबीर कपूर अपनी मां के साथ पूजा करते हुए.
अजय देवगण और काजोल नवरात्र के अवसर पर साथ-साथ पूजा-पाठ करने पहुंचे.
पूजा-पाठ के मौके पर हर किसी के चेहरे पर रौनक नजर आई.
दुर्गापूजा के मौके पर हर कोई देवी के आशीर्वाद लेने को आतुर है.
संजय दत्त हर साल नवरात्र के मौके पर काफी सक्रिय नजर आते हैं.
मुंबई में नवरात्र के मौके पर देवी दुर्गा की पूजा करतीं जया बच्चन.
नवरात्र के अवसर पर पूरा देश भक्तिमय नजर आया. ऐसे में भला बॉलीवुड पीछे कैसे रहता...