scorecardresearch
 

क्यों जलाते हैं नवरात्र में अखंड ज्योत?

ऐसी मान्यता है कि नवरात्र के दौरान देवी दुर्गा के सामने लगातार नौ दिनों तक अखंड ज्योत जलती रहनी चाहिए. जानें क्यों इस अखंड ज्योत को नौ दिनों तक जलाते हैं?

Advertisement
X
अखंड ज्योत
अखंड ज्योत

नवरात्र के नौ दिन माता के सामने अखंड ज्योत जलाई जाती है. यह अखंड ज्योत माता के प्रति आपकी अखंड आस्था का प्रतीक मानी जाती है.

यह अखंड ज्योत इसलिए भी जलाई जाती है कि जिस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में भी छोटा का दीपक अपनी लौ से अंधेरे को दूर भगाता रहता है उसी प्रकार हम भी माता की आस्था का सहारा लेकर अपने जीवन के अंधकार को दूर कर सकते हैं.

मान्यता के अनुसार दीपक या अग्नि के समक्ष किए गए जप का साधक को हजार गुना फल प्राप्त हो है. कहा जाता है कि घी युक्त ज्योति देवी के दाहिनी ओर तथा तेल युक्त ज्योति देवी के बाईं ओर रखनी चाहिए.

अखंड ज्योत पूरे नौ दिनों तक अखंड रहनी चाहिए यानी जलती रहनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement