scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

ये बॉलीवुड सेलिब्रिटी नहीं करते अपने प्यार का इकरार

ये बॉलीवुड सेलिब्रिटी नहीं करते अपने प्यार का इकरार
  • 1/7
फिल्‍म में कोई बोल्‍ड सीन हो, कहीं घूमना-फिरना या फिर मौज-मस्‍ती जैसा कुछ हो, ये बॉलीवुड स्‍टार्स फोटोग्राफर्स के सामने पोज देने से नहीं चूकते, लेकिन जहां इनकी लव लाइफ के बारे में पूछा जाता है तो ये बात को टाल जाते हैं. हम आपको बताते हैं कौन हैं ये स्‍टार्स जो खुलकर नहीं बल्कि छुप-छुप कर प्‍यार करते हैं :

रणबीर कपूर-कटरीना कैफ: ये बॉलीवुड स्‍टार्स स्‍पेन में खासतौर से बर्थ डे सेलिब्रेट करने जाते हैं और पिचर्स लीक हो जाने के बाद भी अपने रिश्‍तों के बारे में खुलकर नहीं बताना चाहते पर फैन्‍स हैं जो सब जानते हैं. ये कपल अपने रिश्‍तों पर अभी स्‍टैम्‍प लगाने को तैयार नहीं है, इसका कारण शायद ये भी हो सकता है कि पिछला रिलेशनशिप दोनों का अच्‍छा नहीं रहा है तो शायद सब तय हो जाने के बाद ये लोग खुलकर बोलें.  

ये बॉलीवुड सेलिब्रिटी नहीं करते अपने प्यार का इकरार
  • 2/7
रनवीर सिंह- दीपिका पादुकोण: 'रामलीला' फिल्‍म में इन दोनों को साथ देख लोगों  को लगता था कि ये फिल्‍म के प्रमोशन का फंडा हो सकता है, पर असल में ऐसा नहीं था. ये दोनों कपल अपने प्‍यार को आगे ले जा रहे थे, दोनों साथ में देर रात डिनर करते, पार्टी में वक्‍त बिताते नजर आते रहे हैं . पता नहीं क्‍यों ये कपल अपने फैन्‍स से अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर कहने से कतराते हैं, ये तो भला ये ही जानें.
ये बॉलीवुड सेलिब्रिटी नहीं करते अपने प्यार का इकरार
  • 3/7
अर्जुन कपूर-आलिया भट्ट: बॉलीवुड के किसी भी कपल से पूछा जाए कि क्‍या आप रिलेशनशिप में हैं, उस पर 'जस्‍ट फ्रेंड्स' सुनने को मिलता है. ऐसा ही कुछ इस कपल के साथ भी है. अर्जुन हमेशा सिंगल होने पर खुश रहने की बात कहते हैं. वहीं, आलिया भी ऐसा कहती दिखती हैं कि वो दो साल से किसी भी रिलेशनशिप में नहीं हैं.वैसे हम आपको बता दें कि फिल्‍म '2 स्‍टेट्स' की शूटिंग के दौरान से इनकी दोस्‍ती काफी गहरी हो गई थी.
Advertisement
ये बॉलीवुड सेलिब्रिटी नहीं करते अपने प्यार का इकरार
  • 4/7
श्रद्धा कपूर-आदित्‍य रॉय कपूर: 'आशिकी 2' के इन कपल की जोड़ी भी बहुत अच्‍छी है. दोनों में काफी अच्‍छी बॉडिंग है पर ये कपल भी फैन्‍स को अपने रिश्‍ते के बारे में नहीं बताना चाहते, ये भी 'सिर्फ दोस्‍त' वाले फंडे को कहना ही पसंद करते हैं. गौरतलब
है कि फिल्‍म 'आशिकी 2' में इनकी केमेस्‍ट्री को काफी पसंद किया गया. यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही.
ये बॉलीवुड सेलिब्रिटी नहीं करते अपने प्यार का इकरार
  • 5/7
शाहिद कपूर-सोनाक्षी सिन्‍हा: 'गंदी बात' करते करते पता नहीं चला इन दोनों में कब प्‍यार हो गया. फिल्‍म 'आर राजकुमार' से इन दोनों की दोस्‍ती बढ़ी और फिर क्‍या था दोनों एकदूसरे के साथ खूब टाइम स्‍पेंड करते दिखे. आप पब्लिक इवेंट, डिनर और पार्टी में एक दूसरे के साथ घूमते फिरते देख सकते हैं. 
ये बॉलीवुड सेलिब्रिटी नहीं करते अपने प्यार का इकरार
  • 6/7
अनुष्‍का शर्मा-विराट कोहली: एक्‍ट्रेस अनुष्‍का और क्रिकेटर विराट के अफेयर की चर्चा भी पूरी इंडस्‍ट्री  में है पर ये लोग भी अपने रिश्‍तों को छुपाने को बेहतर ऑप्‍शन मानते हैं. हालांकि इस कपल को कई बार कार में एकसाथ देखा गया है और नेशनल टेलीविजन पर भी एक दूसरे से मजाक के मूड में दिख जाते हैं, पर अपने रिलेशनशिप को जग जाहिर करने से परहेज ही करते हैं.
ये बॉलीवुड सेलिब्रिटी नहीं करते अपने प्यार का इकरार
  • 7/7
उदय चोपड़ा और नरगिस फा‍करी: ट्विटर पर ये दोनों अपने प्‍यार का इजहार करते तो दिखते थे लेकिन रिश्‍तों के बारे में पूछने पर नकारते ही दिखे. वैसे अगर दोनों के रिश्‍तों की गहराई की बात की जाए तो इटली में रानी-उदय की शादी के आसपास के दिनों में दोनों खूब फोटो क्लिक करते सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड करते थे. अफवाहों की माने तो नरगिस, आदित्‍य और रानी की शादी में भी मौजूद थी.
Advertisement
Advertisement