बॉलीवुड सितारे मुंबई के ऑलिव पर जमकर पार्टी करते नजर आए. देर रात तक चली इस पार्टी में अमीषा पटेल के भाई अस्मित पटेल ने भी शिरकत की.
मलाइका अरोड़ा खान ने दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी का जमकर लुत्फ उठाया.
करिश्मा कपूर ने भी इस पार्टी में मौजूदगी दर्ज कराई, अमृता अरोड़ा और करिश्मा ने साथ में पोज भी दिया.
पार्टी का लुत्फ उठाने के बाद देर रात अमृता अरोड़ा ऑलिव से निकल गईं.
डिजाइनर रॉकी एस अपनी महिला मित्र के साथ पोज देते हुए.
संगीता बिजलानी भी इस पार्टी में शिरकत करती नजर आईं.
'प्यार का पंचनामा' से मशहूर हुईं सोनाली सहगल भी पार्टी में नजर आईं.
इवलिन शर्मा पार्टी में कुछ इस अंदाज में नजर आईं.
यश बिरला ने भी पार्टी का जमकर लुत्फ उठाया.
मलाइका अरोड़ा खान हॉट पैन्ट्स में काफी हॉट नजर आईं.
पार्टी में डिजाइनर नन्दिता मेहतानी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
इस दौरान बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने पार्टी में शिरकत की.