बॉलीवुड हम सबकी जिंदगी से जुड़ा हुआ है. बॉलीवुड के 15 कुंवारे हैं, जिनके लिए तमाम लड़कियां आहें भरती हैं और उनके सपने देखती हैं.
बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान 46 साल के हो चुके हैं और बार-बार उनके सामने एक ही सवाल खड़ा हो जाता है. सल्लू मियां शादी की शहनाई कब बजवाओगे. लड़कियां सलमान की दीवानी हैं और उनके लिए आहें भरती हैं.
कपूर खानदान का चश्म-ओ-चिराग रणबीर कपूर इस समय बॉलीवुड के सबसे हॉट कुंवारों में से एक है. फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले रणबीर कपूर देखते ही देखते लड़कियों के ख्वाबों के सांवरिया बन गए.
शाहिद कपूर भी बॉलीवुड के प्लेब्वॉय हैं. अक्सर उनका नाम किसी न किसी एक्ट्रेस से जुड़ता रहता है और इंडस्ट्री से बाहर भी बड़ी संख्या में लड़कियां उनकी दीवानी हैं.
करन जौहर सिनेमा के पर्दे पर नहीं दिखाई देते और पर्दे के पीछे रहते हुए भी उनकी चर्चाएं खूब होती हैं. उन्हें उनके मजाकिया लहजे के लिए जाना जाता है. लड़कियां उनके लिए भी आहें भरती हैं.
नील नितिन मुकेश के पीछे भी लड़कियां लट्टू होती हैं. कई फिल्मों में ग्रे शेड रोल करने के बावजूद लड़कियों के बीच नील खासे मशहूर हैं.
स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर में अपनी मां की छवि साफ देखी जा सकती है. प्रतीक सुंदर और सेक्सी दोनों हैं.
राहुल बोस बॉलीवुड के कॉमर्शियल हीरो की तरह नहीं हैं. उनका अपना एक अलग स्टाइल है और उन्हें टेलेंट का खजाना भी कहा जा सकता है. उनके इसी अलग स्टाइल की दीवानी हैं लड़कियां.
राना डुग्गुबटी अभी बॉलीवुड का नया चेहरा हैं. दक्षिण भारत में उनका अच्छा खासा नाम है. उनकी लुक और शारीरिक बनावट बेहद सेक्सी है और दक्षिण भारत में लड़कियां उनके पीछे लट्टू हैं.
फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली फिल्म है और इसके बाद उन्हें कई बेहतरीन ऑफर मिले हैं. अभी बॉलीवुड में वे बिल्कुल नए हैं, लेकिन अभी से लड़कियां उनके इर्द-गिर्द घूमने लगी हैं.
फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में पहली बार दिखे वरुण धवन का चेहरा फोटोजेनिक है. एक अवॉर्ड शो में उन्होंने दिखा दिया है कि उनका मजाकिया लहजा भी खास है. उनके पीछे लड़कियों का पड़ना पहले से ही तय है.
6.4 फुट लंबे अरुणोदय किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींचने में सक्षम हैं. उन्होंने बॉलीवुड में आने के लिए खूब मेहनत की है. लड़कियों के बीच भी अरुणोदय खासे फेमस हैं.
कुनाल कपूर को बॉलीवुड में अच्छा-खासा समय हो गया है और उनके लुक और काम के प्रति ललक को देखते हुए लड़कियां उनकी दीवानी हो जाती हैं.
1994 में जब राहुल खन्ना पहली बार टीवी पर आए थे तो उन्होंने दर्शकों को उनके सोफे पर चिपका दिया था. तब से अब तक बहुत कुछ बदल गया है, लेकिन एक चीज अभी भी है और वह है राहुल का करिश्माई व्यक्तित्व, जिसकी लड़कियां दीवानी हैं.
रणबीर सिंह ने बॉलीवुड में फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के साथ देसी स्टाइल में एंट्री मारी. रणबीर का नाम उनके साथ काम करने वाली अभिनेत्रियों के साथ जुड़ता रहता है और इंडस्ट्री से बाहर भी उनकी दीवानी लड़कियों की कमी नहीं है.
26 साल की उम्र में करण जौहर की फिल्म ‘वेक अप सिड’ से निर्देशन में कदम रखने वाले अयान मुखर्जी भी ऐसे कुंवारों की फेहरिस्त में हैं, जिनके पीछे लड़कियां लट्टू हैं.